Lucknow Hindi News: लखनऊ में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर और नर्सिंग ऑफिसर को थप्पड़ मारा दिया. मामले में गलतफहमी के चलते दोनों पक्षों में तनातनी बढ़ गई. आइए जानते हैं पूरा मामला..
Trending Photos
Lucknow News: यूपी के लखनऊ के लोहिया संस्थान में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर और पुरुष नर्सिंग ऑफिसर के बीच झड़प हो गई. इस दौरान जूनियर रेजिडेंट ने पुरुष नर्सिंग ऑफिसर को थप्पड़ मारा दिया. संस्थान के प्रवक्ता डॉक्टर भुवन चंद्र तिवारी ने कहा कि दोनों के बीच केवल गलतफहमी हुई थी और अब मामले को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
ये झगड़ा हॉस्पिटल ब्लॉक के माइक वार्ड में हुआ, जहां जूनियर रेजिडेंट ने पुरुष नर्सिंग ऑफिसर को थप्पड़ मारा. इसके बाद दोनों के बीच मारपीट और गहमागहमी शुरू हो गई. घटना के बाद, जूनियर रेजिडेंट्स और नर्सिंग ऑफिसर ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रशासनिक भवन के बाहर दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे. स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस को मौके पर बुलाया गया.
विवाद का कारण
यह विवाद उस वक्त हुआ जब MICU वार्ड में नर्सिंग ऑफिसर सौरभ शर्मा ड्यूटी पर थे, तभी जूनियर रेजिडेंट रजत पांडे वहां एक मरीज को भर्ती कराने पहुंचे. सूत्रों के अनुसार, डॉक्टर ने नर्सिंग ऑफिसर से उपकरणों की ट्रे मांगी, परंतु उस समय नर्सिंग ऑफिसर एक मरीज की मृत्यु के बाद कागजी कार्यवाही में व्यस्त थे. नर्सिंग ऑफिसर के जवाब न देने पर जूनियर रेजिडेंट गुस्से में आ गए और विवाद बढ़ गया. आरोप है कि जूनियर रेजिडेंट ने नर्सिंग ऑफिसर के साथ बदतमीजी की और थप्पड़ मार दिया, जिससे झगड़ा और भी बढ़ गया.
इसे भी पढे़: लखनऊ-गाजियाबाद समेत 5 जिलों के DM बनेंगे सचिव, नए साल में 115 IAS अफसरों को मिलेगा प्रमोशन का तोहफा
इसे भी पढे़: कानपुर से प्रयागराज तक साफ होगी गंगा की गंदगी, यूपी के 30 जिलों के लिए सरकार का बड़ा फैसला
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Lucknow News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
डिस्क्लेमर
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.