Halal Product Certification: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हलाल उत्पादों पर कार्रवाई जारी है. लखनऊ से रायबरेली तक खाद्य विभाग की कार्रवाई से हलाल सर्टिफिकेशन के जरिए प्रोडक्ट बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.
Trending Photos
मुरादाबाद/आकाश शर्मा: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में हलाल उत्पादों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. मुरादाबाद में स्टोर पर छापेमारी में 46,795 हजार रुपये के हलाल प्रोडक्ट पकड़े गए हैं. इसे मुरादाबाद में हलाल उत्पादों के खिलाफ खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है. मुरादाबाद के EASE MY GROCERY नाम के स्टोर में HALAL लिखे तमाम प्रोडक्ट मिले.भारी संख्या में मिले हलाल प्रोडक्ट्स को सीज कर सैंपल सहित 13 बोरों में भरकर टीम अपने साथ ले गई. 13 ब्रांडेड कंपनियों के खाने के उत्पाद के 390 पैकेट को सीज किया गया है. मुरादाबाद के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव से जी मीडिया से EXCLUSIVE बातचीत में कहा, जांच रिपोर्ट आने के बाद खाध सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत की कार्यवाही की जाएगी.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में हलाल प्रोडक्ट पर प्रतिबंध लगा दिया है. हलाल सर्टिफिकेट पर प्रतिबंध के बावजूद बिक्री और भंडारण हो रही है. इसको देखते हुए पूरे प्रदेश में छापेमारी की कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ के आशियाना, चिनहट और बंथरा में हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट मिले हैं. उड़द की दाल, चाट मसाला, गरम मसाला और चिकन सूप के पैकेट पर हलाल सर्टिफिकेशन मिला है.
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ आशियाना के एमराल्ड मॉल के स्पेंसर रिटेल स्टोर से उड़द दाल के पैकेट जब्त किए गए हैं. चिनहट के बीबी के पास मेट्रो कैश एंड कैरी होलसेल से चाट मसाला सीज किया गया है. बंथरा के करौली में ब्लिंकिट स्टोर से चिकन डिलाइट सूप और नार ब्रांड के सूप में हलाल सर्टिफिकेशन मिला. एफएसडीए ने छापेमारी में मिले हलाल सर्टिफाइड उत्पादों को सीज कर नमूने कब्जे में ले लिए हैं. लखनऊ के अलावा रायबरेली में भी खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी की कार्रवाई की. हलाल प्रमाणित उत्पादों को सीज कर जांच के लिए नमूने भेज दिए गए हैं. हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट बेचने वालों के खिलाफ एडीएम कोर्ट में मुकदमा चलेगा.
इन कंपनियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बीते दिनों हलाल सर्टिफिकेशन देकर उत्पाद बेचने वाली कंपनियों पर हजरतगंज थाने में FIR दर्ज हुई है. शैलेंद्र शर्मा की शिकायत पर जमीयत उलेमा हिंद हलाल ट्रस्ट दिल्ली, हलाल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई, हलाला काउंसिल आफ इंडिया मुंबई और जमीयत उलेमा महाराष्ट्र मुंबई हलाल सर्टिफिकेशन देकर सामान बेचने वाली अज्ञात कंपनियों के खिलाफ IPC की धारा 120b, 153a, 298, 384, 420, 467, 468, 471, 505 में मुकदमा दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक, इंडिया में कोई सरकारी इदारा ऐसा किसी तरह का सर्टिफिकेट जारी नहीं करती है.
क्या है हलाल सर्टिफिकेशन
मुस्लिम मजहब के मुताबिक हलाल का मतलब जायज होता है. खाद्य व सौंदर्य उत्पाद पर हलाल के प्रमाण पत्र का मतलब ये है कि ये उत्पाद जायज है. इसमें मुस्लिम लोगो के लिए जो हराम चीजे हैं वो इसमें नहीं है. जानकार बताते हैं कि मुस्लिम देशों में निर्यात करने के लिए ये हलाल प्रमाण पत्र जरूरी होता है.
Watch: कैसे हुई थी लखनऊ ACP के बेटे की मौत, सामने आया CCTV वीडियो