New Year 2024: नए साल में वंदेभारत से पहुंच पाएंगे प्रयागराज, लौट आने में भी होगी सहूलियत, जानिए टाइमिंग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2032580

New Year 2024: नए साल में वंदेभारत से पहुंच पाएंगे प्रयागराज, लौट आने में भी होगी सहूलियत, जानिए टाइमिंग

Vande Bharat Train: पूर्वांचल के लोगों के लिए एक सहुलियत ये होगी कि प्रयागराज धार्मिक नगरी संगम स्नान के लिए जल्दी पहुंच ही सकेंगे.

Vande bharat train

Vande Bharat Train: नए साल में गोरखपुर से लेकर लखनऊ तक जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन प्रयागराज तक जाएगी. इस ट्रेन और टाइमिंग की खास बात ये है कि रात में यह लौट भी आएगी. इस ट्रेन के विस्तारीकरण की हर एक तैयारियां पूरी कर ली गई है. इंतजार है तो उद्घाटन की तारीख तय होने का क्योंकि इसके बाद जनवरी के पहले सप्ताह में ट्रेन के विस्तृत रूट यानी लखनऊ या प्रयागराज से इसे हरी झंडी दिखाए जाने की उम्मीद है. 

अभी गोरखपुर से अयोध्या होकर लखनऊ पहुंचती है
पूर्वांचल के लोगों के लिए एक सहुलियत ये होगी कि प्रयागराज धार्मिक नगरी संगम स्नान के लिए जल्दी पहुंच ही सकेंगे. इसके अलावा हाईकोर्ट से संबंधित मामलों के काम निपटाने के लिए भी लोग कम समय में प्रयागराज पहुंच पाएंगे. अभी गोरखपुर से मुंबई को जाने वाली कई ट्रेन है जो वाराणसी के रास्ते प्रयागराज जंक्शन पहुंचती हैं लेकिन वंदेभारत से अयोध्या-लखनऊ के रास्ते प्रयागराज पहुंचा जा सकेगा. फिलहाल यह ट्रेन गोरखपुर से अयोध्या होकर लखनऊ पहुंचती है. 

ये है संभावित समय सारिणी
गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत को प्रयागराज तक चलाया जाएगा. आइए इसकी टाइमिंग जान लेते हैं- 
गोरखपुर से गाड़ी संख्या 22549 सुबह 6:05 बजे चलेगी.
ट्रेन सुबह 6:52-6:54 बजे बस्ती, 8:15-8:17 बजे अयोध्या व 10:20 बजे लखनऊ पहुंचेगी.
15 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन लखनऊ से 10:35 बजे प्रयागराज के लिए रवाना होगी. 
रायबरेली में ठहराव के बाद दोपहर 1:35 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंच जाएगी. 
प्रयागराज जंक्शन से गाड़ी संख्या 22550 दोपहर 3:15 बजे रवाना होगी और शाम 6:15 बजे ट्रेन लखनऊ पहुंच जाएगी.
वहां 15 मिनट ठहराव के बाद ट्रेन 6:30 बजे लखनऊ से चलेगी और रात 10:40 बजे गोरखपुर पहुंच जाएगी.
आठ कोच की इस ट्रेन में एक बार में 530 यात्री सफर कर सकेंगे.

और पढ़ें- 

Trending news