Ayodhya News: अयोध्या में भक्त करेंगे श्री राम के भव्य दर्शन, वृद्धों के लिए तैयार की जा रही ख़ास सुविधा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1868061

Ayodhya News: अयोध्या में भक्त करेंगे श्री राम के भव्य दर्शन, वृद्धों के लिए तैयार की जा रही ख़ास सुविधा

भगवान श्री राम के मंदिर का काम तेजी से पूरा होने की ओर है. मंदिर सुरक्षा से निर्माण तक पर बारीकी से काम चल रहा है.

Hanumanji garbhgrah

सत्यप्रकाश/अयोध्या: भगवान श्री राम के मंदिर का काम तेजी से पूरा होने की ओर है. मंदिर सुरक्षा से निर्माण तक पर बारीकी से काम चल रहा है. रामनगरी अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के साथ बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए अब सिद्ध पीठ हनुमान गढ़ी पर भी सुविधाओं को बढ़ाये जाने की योजना को तैयार किया जा रहा है, जिसको लेकर हनुमान गढ़ी मंदिर में पंचों की एक अहम बैठक हुई है.

मंदिर में लगेगी लिफ्ट 
हनुमान गढ़ी मंदिर में पंचों की बैठक में मंदिर के मुख्य द्वार की सीढ़ियों और निकास द्वार पर बनी सीढ़ियों को चौड़ा करने करने की सहमती बनी है. इसके अलावा वृद्धों को चढ़ाने के लिए लिफ्ट वाली चेयर भी लगाए जाने समेत मंदिर के गर्भ ग्रह के चारों तरफ परिक्रमा मार्ग को भी चौड़ा करने की योजना पर सहमति बनी है.

गर्भगृह के पास होगा चौड़ीकरण 
हनुमान गढ़ी के गद्दीनशीन प्रेम दास ने अधिक अधिक जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को देखते हुए हनुमान जी महाराज के गर्भगृह के चारों तरफ चौड़ीकरण किया जाएगा. इसके साथ ही प्रवेश द्वार और निकास द्वारा का भी चौड़ीकरण होगा. इससे आने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी.  

WATCH: यूपी कैबिनेट मीटिंग में अयोध्या और बुंदेलखंड को तोहफा समेत 16 प्रस्ताव पास, देखें पूरी जानकारी

Trending news