Amethi News: चलती ट्रेन में सीट को लेकर हुई मारकाट, चाकू से हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2545213

Amethi News: चलती ट्रेन में सीट को लेकर हुई मारकाट, चाकू से हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश में अमेठी के रेलवे स्टेशन पर दो यात्रियों के बीच खून खराबा हो गया. विवाद सीट पर बैठने को लेकर बताया जा रहा है. बता दें कि यात्री पर हमलावरों ने चाकू से हमला किया था, जिसके बाद हमलावर चलती ट्रेन से भाग गया था. 

 

Amethi News: चलती ट्रेन में सीट को लेकर हुई मारकाट, चाकू से हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट

Amethi News/राहुल शुक्ला: अमेठी जिले के रेलवे स्टेशन पर दो यात्रियों के बीच खून खराबा हो गया. विवाद सीट पर बैठने को लेकर बताया जा रहा है. बता दें कि यात्री पर हमलावरों ने चाकू से हमला किया, जिसके बाद हमलावर ट्रेन से भाग गया. 

रेलवे स्टेशन पर हुआ खून-खराबा 
अमेठी जिले के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर बीती रात एक ट्रेन में सीट को लेकर झगड़ा हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया था कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. इस झगड़े में एक व्यक्ति की जान चली गई. जानकारी के मुताबिक, इस विवाद में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. यात्री पर हमलावरों ने चाकू से हमला करना शुरू किया. जिसके बाद हमलावर चलती ट्रेन से फरार हो गया.

3 भाइयों पर किया गया हमला
यह घटना अमेठी के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर घटी है. बताया जा रहा कि बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन में सीट पर बैठने को लेकर दो यात्रियों के बीच लड़ाई-झगड़ा शुरू हो गया था. हमलावरों ने तीन सगे भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया था. हमले में घायल एक भाई की मौत हो गई, और दूसरे भाई को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. तीसरे भाई को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया है.

कैसे शुरू हुआ विवाद?
जानकारी के मुताबिक, मृतक तौहीन बेगमपुरा एक्सप्रेस से अम्बाला से वापस अपने घर आ रहा था. लखनऊ से वो बेगमपुरा ट्रैन में बैठा और हैदरगढ़ के पास ट्रेन में ही सीट पर बैठने को लेकर उसका सुल्तानपुर के रहने वाले हमलावरों से विवाद हो गया, जिसके बाद तौहीन ने अपने भाइयों को स्टेशन पर बुला लिया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल और राज्य की रेलवे पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. राजकीय रेलवे पुलिस मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर रही है.

Trending news