गाजियाबाद में सबसे ज्यादा 35 प्रत्याशी, बुलंदशहर में सबसे कम, देखें दूसरे चरण में किसने कहां से भरा दम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2189994

गाजियाबाद में सबसे ज्यादा 35 प्रत्याशी, बुलंदशहर में सबसे कम, देखें दूसरे चरण में किसने कहां से भरा दम

 Lok Sabha Election 2024 Second Phase Candidate: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर कुल 175 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया गया है. आखिरी दिन कुल  94 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा. 

गाजियाबाद में सबसे ज्यादा 35 प्रत्याशी, बुलंदशहर में सबसे कम, देखें दूसरे चरण में किसने कहां से भरा दम

UP Lok Sabha Election 2024 Second Phase Nomination: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया खत्म हो गई है. दूसरे फेज में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर कुल 175 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया गया है. नामांकन के आखिरी दिन सबसे ज्यादा 94 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा. ये सभी सीटों वेस्ट यूपी में आती हैं. जिसमें गाजियाबाद, मेरठ, अमरोहा, बागपत, गौतमबुद्धनगर, मथुरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर जिले शामिल हैं.  

कहां सबसे ज्यादा नामांकन
गाजियाबाद में सबसे ज्यादा 35 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जबकि दूसरे नंबर पर गौतमबुद्धनगर रहा. जहां कुल 34 नामांकन हुए. इसके अलावा मेरठ में 22, अमरोहा में 21, अलीगढ़ में 21, मथुरा में 16, बागपत में 16 और सबसे कम 10 नामांकन बुलंदशहर में हुए. 5 अप्रैल को दूसरे चरण के नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. जबकि 26 अप्रैल को इन सीटों पर वोट डाले जाएंगे. नतीजों की घोषणा एक साथ 4 जून को की जाएगी. 

ये बड़े चेहरे मैदान में 
गाजियाबाद - भाजपा के अतुल गर्ग, कांग्रेस की डॉली शर्मा, बसपा के नंद किशोर पुंडीर चुनावी मैदान में हैं. 
मेरठ - भाजपा से अरुण गोविल, सपा से सुनीता वर्मा, सपा से ही अतुल प्रधान, बसपा से देवव्रत त्यागी ने पर्चा भरा है. 
अमरोहा -  भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर, बसपा के डॉ. मुजाहिद हुसैन, कांग्रेस व सपा गठबंधन के प्रत्याशी दानिश अली ने नामांकन किया है. 
गौतमबुद्ध नगर - भारतीय जनता पार्टी से डॉ. महेश शर्मा, सपा के डॉ. महेंद्र नागर और राजेंद्र सिंह सोलंकी बसपा से चुनाव लड़ रहे हैं. 
मथुरा - भाजपा से हेमा मालिनी, कांग्रेस से मुकेश धनगर, बसपा से सुरेश सिंह.
बागपत -  बीजेपी- रालोद के डॉ राजकुमार सांगवान, बसपा से प्रवीण बंसल, सपा-कांग्रेस के अमरपाल शर्मा. 
बुलंदशहर -  बीजेपी भोला सिंह, कांग्रेस शिवराम वाल्मीकि, बसपा गिरीश चंद्र
अलीगढ़ -  सपा के चौधरी बिजेंद्र सिंह, बसपा हितेंद्र कुमार, बीजेपी के सतीश कुमार गौतम. 

बृजभूषण शरण सिंह ने ठुकराया बीजेपी का ऑफर, कैसरगंज से लड़ने पर अड़े -सूत्र

हेमा मालिनी पर इतने करोड़ का कर्ज, कितनी संपत्ति की मालकिन हैं मथुरा BJP प्रत्याशी?

 

 

 

Trending news