Nagina Lok Sabha Election 2024: नगीना में भी कम वोटिंग, 2019 लोकसभा चुनाव के मुकाबले मतदाताओं में दिखी मायूसी
Advertisement

Nagina Lok Sabha Election 2024: नगीना में भी कम वोटिंग, 2019 लोकसभा चुनाव के मुकाबले मतदाताओं में दिखी मायूसी

Nagina Constituency Voting: नगीना लोकसभा क्षेत्र में चतुष्कोणीय मुकाबला दिख रहा है. यहां दलितों के नए नेता बनकर उभरे चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण भी बीजेपी, बसपा-सपा के बीच मुकाबले में हैं. 

Nagina Lok Sabha Election 2024

Nagina Lok Sabha Chunav 2024 Voting Updates in Hindi: नगीना लोकसभा क्षेत्र में सुबह से बूथों पर लंबी लंबी कतारें दिख रही थीं, लेकिन शाम होते-होते यहां मतदान फीका ही रहा. शाम 5 बजे तक यहां 58.05 फीसदी मतदान हुआ, जो पिछली बार 2019 के लोकसभा चुनाव में 63.66 फीसदी था. पूरे यूपी में पहले चरण की आठ सीटों की बात करें तो करीब 58 प्रतिशत वोटिंग हुई. मुरादाबाद में 57.65 प्रतिशत, रामपुर में 52.42 प्रतिशत, बिजनौर में 54.68 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर में 54.91 प्रतिशत, सहारनपुर में 63.29 प्रतिशत, कैराना में 58.68 प्रतिशत, पीलीभीत में 60.23 प्रतिशत और नगीना लोकसभा सीट पर 58.05 प्रतिशत मतदान हुआ. 

यहां से प्रत्याशी चंद्रशेखर रावण ने प्रशासन पर लोगों को मतदान करने से रोकने का आरोप लगाया है. दोपहर 3 बजे तक यहां 48 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी.  नगीना लोकसभा सीट पर बीजेपी से ओमकुमार, सपा से मनोज कुमार, बसपा से सुरेंद्र पाल और चंद्रशेखर रावण अपनी पार्टी से चुनाव मैदान में है. हालांकि कुछ जगहों पर ईवीएम बंद होने और वोट न डालने के आरोप सामने आए. प्रशासन ने कहा कि जहां भी ईवीएम संबंधी शिकायतें मिली थीं, उन्हें तुरंत दूर किया गया है. 

Nagina Lok Sabha Voting Updates: नगीना लोकसभा सीट पर 48 फीसदी वोटिंग 
नगीना लोकसभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 38 फीसदी मतदान हो चुका है. यहां दलित वोटों के बीच बिखराव साफ दिखाई दे रहा है. चंद्रशेखर से लेकर सारे दलित उम्मीदवार एससी-एसटी वोटरों को अपने पाले में लाने का जोर दिखा रहे हैं. 

पूरे वेस्ट यूपी का हाल

सहारनपुर: 53.31 % 
कैराना : 48.92 %
मुजफ्फरनगर : 45.18%
बिजनौर : 45.70 % 
नगीना :  48.15 %
मुरादाबाद : 46.28% 
रामपुर- 42.77 प्रतिशत 
पीलीभीत- 49.06 प्रतिशथ

Nagina Lok Sabha Voting Updates: नगीना लोकसभा सीट पर वोटिंग तेज
नगीना लोकसभा सुरक्षित सीट पर कुल मतदान प्रतिशत की बात करें तो सुबह 9 बजे तक 13.91 फीसदी मतदान हो चुका था. नगीना विधानसभा क्षेत्र में 15.91 फीसदी, नूरपुर विधानसभा क्षेत्र  में  14.31 फीसदी, नहटोर विधानसभा क्षेत्र में  13.63 फीसदी, नजीबाबाद विधानसभा सीट पर  11.81 प्रतिशत और धामपुर विधानसभा सीट पर 13.90 वोटिंग हो चुकी थी. 

Nagina Lok Sabha Voting Updates: पिछली बार बसपा जीती थी
नगीना लोकसभा सीट पर पिछली बार सपा के साथ गठबंधन में उतरी बहुजन समाज पार्टी ने 5.68 लाख वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. जबकि बीजेपी के यशवंत सिंह 4 लाख वोटों के साथ दूसरे स्थान पर थे. कांग्रेस की ओमवती देवी को महज 20 हजार वोट मिले थे. नोटा पर 6 हजार से ज्यादा लोगों ने बटन दबाया था. 

Nagina Lok Sabha Voting Updates: 2014 में विपक्ष में बिखराव से बीजेपी की जीत
नगीना लोकसभा सीट पर 2014 के चुनाव में बीजेपी के कुंवर भारतेंद्र सिंह जीते . उन्हें 4.86 लाख वोट मिले थे. और समाजवादी नेता के शाहनवाज राणा को 2.81 लाख, बसपा को 2.30 लाख, रालोद को 24 हजार वोट मिले थे. अगर सपा-बसपा और रालोद को मिला दें तो बीजेपी उम्मीदवार पीछे छूट जाता. 

यह भी पढ़ें: UP Phase 1 Voting pilibhit bijnor Magina Rampur Live Updates in Hindi

VIDEO: हॉट ग्लैमरस उर्वशी रौतेला वोट डालने पहुंची कोटद्वार, देखने वालों की लगी लंबी कतार

 

Trending news