BJP Candidate list: बीजेपी ने कौशांबी से घोषित किया उम्मीदवार, विनोद सोनकर को मिला टिकट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2197792

BJP Candidate list: बीजेपी ने कौशांबी से घोषित किया उम्मीदवार, विनोद सोनकर को मिला टिकट

BJP Candidate list: भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की 10वीं लिस्ट जारी कर दी है. इसमें उत्तर प्रदेश की 7 लोकसभा सीटें शामिल है. बीजेपी ने कौशांबी लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. 

BJP Candidate list: बीजेपी ने कौशांबी से घोषित किया उम्मीदवार, विनोद सोनकर को मिला टिकट

BJP Candidate list: BJP Candidate list: भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की 10वीं लिस्ट जारी कर दी है. इसमें उत्तर प्रदेश की 7 लोकसभा सीटें शामिल है. बीजेपी ने कौशांबी लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. यहां से विनोद सोनकर को प्रत्याशी बनाया है. कौशांबी लोकसभा सीट से  2014 और 2019 में भाजपा के टिकट पर विनोद सोनकर दो बार जीत दर्ज कर चुके हैं. 

2019 में जीते थे विनोद सोनकर
कौशांबी लोकसभा सीट में 5 विधानसभा आती हैं. जिसमें प्रतापढ़ की कुंडा और बाबागंज विधानसभा और कौशांबी की चायल, मंझनपुर और सिराथू सीट शामिल है. 2019 में यहां से विनोद सोनकर ने ही जीत दर्ज की थी. उन्होंने सपा के इंद्रजीत सरोज को शिकस्त दी थी. यहां सामान्य वोटर्स की संख्या लगभग 50 फीसदी है. जबकि पिछड़े और ओबीसी वर्ग के क्रमश: 30 और 20 फीसदी मतदाता हैं. 

पार्टी ने तीसरी बार जताया भरोसा
बीजेपी प्रत्याशी विनोद सोनकर इससे पहले 2014 और 2019 में  लगातार दो बार जीत दर्ज कर चुके हैं. 2024 में एक बार फिर पार्टी ने उन पर इस सीट से भरोसा जताया है. 54 वर्षीय विनोद सोनकर प्रयागराज के रहने वाले हैं.उन्होंने 12वीं की पढ़ाई सीएवी इंटर कॉलेज, प्रयागराज से की है जबकि ग्रेजुएशन इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से किया है. सपा यहां से इंद्रजीत सरोज पर दांव लगा सकती है. 

 

(अपडेट जारी है) 

यह भी पढ़ें - BJP Candidate list: गाजीपुर से बीजेपी ने घोषित किया उम्मीदवार, पारस नाथ राय को मिला टिकट

यह भी पढ़ें - Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी उम्मीदवारों की नई लिस्ट में फूलपुर का नाम, प्रवीण पटेल मिला को लोकसभा का टिकट

यह भी पढ़ें - UP Lok Sabha Elections 2024: बलिया से पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को टिकट मिला, UP में 7 सीटों पर नाम फाइनल

यह भी पढ़ें - BJP Candidate list: बीजेपी ने कौशांबी से घोषित किया उम्मीदवार, विनोद सोनकर को मिला टिकट

यह भी पढ़ें - BJP Candidate list: रीता बहुगुणा जोशी का टिकट कटा, इलाहाबाद सीट से बीजेपी ने घोषित किया उम्मीदवार

यह भी पढ़ें - Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी उम्मीदवारों की नई लिस्ट, मैनपुरी सीट से जयवीर सिंह की डिंपल यादव से सीधी टक्कर

Trending news