Aditya L1 mission live updates: आदित्य एल-1 को अंतरिक्ष में 'लैग्रेंज प्वाइंट' यानी एल-1 कक्षा में स्थापित किया जाना है. यह सैटेलाइट सूर्य पर होने वाली गतिविधियों का 24 घंटे अध्ययन करेगा. इस सैटेलाइट को पृथ्वी से 15 लाख किलोमीटर दूर स्थापित किया जाएगा.
Trending Photos
Aditya L1 ISRO's first solar mission live updates: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपने पहले सूर्य मिशन 'आदित्य-एल1' (Aditya-L1) को सफलतापूर्वक लांच कर दिया है. दोपहर 11 बजकर 50 मिनट पर श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से 'आदित्य-एल1' लॉन्च किया गया. भारत के इस पहले सौर मिशन से इसरो सूर्य का अध्ययन करेगा.
सड़क हादसे में दो की मौत
जौनपुर : तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर. इस सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गम्भीर रूप से घायल है. जख्मी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बोलोरो को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना बक्शा थाना क्षेत्र के चुरावनपुर गांव के पास की है.
हमीरपुर में हाथों में लाठी लेकर प्रदर्शन कर रहे वकील
हमीरपुर : हमीरपुर में अधिवक्ताओं ने हाथों में लाठी लेकर तहसील में जोरदार प्रदर्शन किया. अधिवक्ताओं ने लाठी पूजन कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर प्रदर्शन कर रहे वकील.
ज्ञानवापी पर जारी रहेगा सर्वे
वाराणसी : ज्ञानवापी प्रकरण में पुरातात्विक सर्वेक्षण की कार्रवाई जारी रहेगी. ज्ञानवापी प्रकरण में आठ सितंबर को होगी सुनवाई.
प्रयागराज में अंग्रेजी शराब के तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रयागराज में अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है. एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट ने तस्कर आनंद कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से तीस लाख रुपये की कीमत की 162 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है.
जौनपुर सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत
जौनपुर में तेज रफ्तार बोलेरो कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बोलोरो को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना बक्शा थाना क्षेत्र के चुरावनपुर गांव के पास की है.
अलीगढ़ में एएमयू छात्र की ट्रेन की चपेट आने से दर्दनाक मौत
अलीगढ़ में दिल्ली से रीवा एक्सप्रेस में बैठकर अलीगढ़ आ रहे एएमयू छात्र की ट्रेन से उतरते समय गाड़ी की चपेट आने से दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की जानकारी रेलवे विभाग ने परिजनों को दी. पुलिस ने शव को लेकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हल्द्वानी पुलिस के मोबाइल एप रिकवरी सेल को मिली बड़ी सफलता
हल्द्वानी पुलिस के मोबाइल एप रिकवरी सेल को बड़ी सफलता मिली है. मोबाइल सेल ने खोये और चोरी हुए 302 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. बरामद किए गए मोबाइल फोन की कीमत लगभग 70 लाख रुपये बताई जा रही है. एसएसपी ने मोबाइल मालिकों को उनके खोये हुए मोबाइल लौटा दिए हैं. एसएसपी ने बताया कि उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश से यह मोबाइल रिकवर किए गए हैं.
हमीरपुर में 3 किलो गांजे के साथ युवक गिरफ्तार
हमीरपुर में 3 किलो अवैध गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला मुस्करा थानाक्षेत्र के मसगांव के पास का है.
एएसआई ने ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट में फाइल करने के लिए मांगा समय
एएसआई ने ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट में फाइल करने के लिए 8 सप्ताह का समय मांगा है. आज कोर्ट के सामने एएसआई को सर्वे की रिपोर्ट पेश करनी थी. जिला जज के अवकाश पर होने के कारण 4 तारीख को मामले की सुनवाई होगी.
आदित्य L-1 के लॉन्च के बाद लोगों ने कही ये बात
#WATCH | After the launch of Aditya L-1, people gathered at Satish Dhawan Space Centre (SDSC) SHAR, Sriharikota say "We have come from Mumbai to witness this. It was an unforgettable moment for us. This (Aditya L-1) is going to be marvellous. It is a wonderful feeling that we are… pic.twitter.com/1OcncyxlH0
— ANI (@ANI) September 2, 2023
गृह मंत्री अमित शाह ने आदित्य L-1 के लॉन्च पर किया ट्वीट
Time and again our scientists have proved their might and brilliance. The nation is proud and delighted over the successful launch of Aditya L1, India's first solar mission.
Kudos to the team @isro for this unparalleled accomplishment. It is a giant stride towards fulfilling PM… pic.twitter.com/XEacBvLxoj
— Amit Shah (@AmitShah) September 2, 2023
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास के खिलाफ लखनऊ के ठाकुरगंज थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही शस्त्र लाइसेंस भी रद्द करने की कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है.
संपूर्ण मानवता की सेवा के ध्येय के साथ आज 'नए भारत' की सामर्थ्य का प्रतीक PSLV-C57/Aditya-L1 मिशन सफलतापूर्वक लॉन्च हो गया।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में 140 करोड़ देश वासियों की आशाओं का 'नया सूर्य' बने इस प्रतिष्ठित मिशन की पूर्ण सफलता के लिए अनेक मंगलकामनाएं!
चंद्रमा… pic.twitter.com/noIT2MEcQk
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 2, 2023
आग उगलते सूरज का आदित्य L1 कैसे करेगा सामना
ISRO Solar Mission: इसरो कe सूर्य मिशन आदित्य-एल1 (Aditya-L1) लांच हो चुका है. सवाल है कि कैसे सब कुछ भस्म करने वाली आग का आदित्य-L1 कैसे सामना करेगा. इसरो का सबसे भरोसेमंद रॉकेट PSLV-C57 यान को धरती की लोअर अर्थ ऑर्बिट में छोड़ेगा.
Solar Mission Aditya L1: आदित्य एल1 पर सूर्यग्रहण का असर नहीं
आदित्य -L1 सूर्य और पृथ्वी के बीच ऐसी कक्षा में स्थापित होगा, जहां सूर्यग्रहण या सौर आंधी का असर भी उस पर नहीं पड़ेगा. सूर्य और धरती के बीच लैंगरेज प्वाइंट यानी एल1 तक पहुंचने के लिए 125 दिन लगेंगे.
सूर्य और पृथ्वी के बीच हेलो आर्बिट (Hello Orbit of SUN)
आदित्य- L1 को सूर्य और पृथ्वी के बीच हेलो ऑर्बिट में स्थापित किया जाएगा.L1 पॉइंट पर धरती से करीब 15 लाख किलोमीटर दूर है. बता दें कि L1 पॉइंट के चारों ओर की ऑर्बिट को हेलो ऑर्बिट कहा जाता है.
Here is the brochure: https://t.co/5tC1c7MR0u
and a few quick facts:
Aditya-L1 will stay approximately 1.5 million km away from Earth, directed towards the Sun, which is about 1% of the Earth-Sun distance.
The Sun is a giant sphere of gas and Aditya-L1 would study the… pic.twitter.com/N9qhBzZMMW— ISRO (@isro) September 1, 2023
Aditya L1 News : एलीट क्लब में शामिल हुआ भारत
आदित्य एल1 की लांचिंग के साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों के एलीट क्लब में शामिल हो गया है, जिन्होंने चंद्रमा और सूरज दोनों जगह सफलतापूर्वक मिशन लांच किए हैं. भारत के पहले अमेरिका, यूरोप और चीन जैसे उन देशों के क्लब में शामिल हो गया है, जिन्होंने यह इतिहास रचा है.
चांद के बाद सूरज की ओर बढ़ा भारत
चंद्रयान 3 की सफलता के बाद आदित्य एल1 के साथ भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र यानी इसरो कामयाबी की नई गाथा लिखने को तैयार है. भारत दुनिया में चौथा ऐसा देश होगा, जो सौर मिशन को पूरा करेगा. (Aditya L1 successfully launched from Sriharikota space center after Chandrayaan 3 success)
Solar Mission Aditya L1: आदित्य एल1 पर सूर्यग्रहण का असर नहीं
आदित्य -L1 सूर्यग्रहण के दौरान भी उसकी किरणों को पढ़ पाएगा. आदित्य -L1 को अंधेरे का सामना भी नहीं करना पड़ेगा. एल-1 प्वाइंट पर वो आसानी से स्थिर रहकर सूर्य की बाहरी सतह के बारे में जानकारी जुटाएगा.
सूर्य और पृथ्वी की कक्षा के बीच आदित्य एल1
भौतिक विज्ञानी संजीव वर्मा के अनुसार, किसी स्पेसक्राफ्ट को अंतरिक्ष में सूर्य और पृथ्वी के बीच इस प्वाइंट (लैंग्रेज प्वाइंट) पर इसलिए रखा जाता है ताकि वह एक जगह टिके रहें और ईंधन भी कम खर्च हो. इस प्वाइंट से सूर्य को बिना किसी रोकटोक या बाधा के देखा जा सकता है. आदित्य एल-1 के जरिये हम दूसरी गैलेक्सी के तारों के बारे में और जानकारी हासिल करेंगे सूर्य के अध्ययन से दूसरे ग्रहों के मौसम और उसके व्यवहार को भी समझा जा सकता है.
आदित्य -L1 हेलो ऑर्बिट में स्थापित होगा
आदित्य -L1 करीब 4 महीने में पृथ्वी से 15 लाख किलोमीटर दूर लैगरेंज पॉइंट-1 यानी L1 पॉइंट तक पहुंचेगा. आदित्य स्पेसक्राफ्ट, L1 पॉइंट के चारों ओर घूमकर सूर्य पर उठने वाले तूफानों को समझेगा. आदित्य में प्रयोग के लिए 7 पेलोड लगे हैं.
श्रीहरिकोटा से आदित्य L1 किया गया लॉन्च
चांद पर परचम...अब 'सूर्य नमस्कार'
हिंदुस्तान की नई उड़ान #ISRO #AdityaL1 #AdityaL1Launch pic.twitter.com/pR3EoRJ25s— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) September 2, 2023
आदित्य एल1 मिशन की सफल लांचिंग
आदित्य एल1 मिशन को इसरो ने श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया है. इसके साथ ही भारत के सूर्य मिशन की लांचिंग हो गई है. चंद्रयान 3 के बाद 50 दिनों में यह भारत का बड़ा स्पेस मिशन है.
आदित्य एल 1 मिशन लांच
भारत का सौर मिशन आदित्य एल1 लांच हो गया है. चंद्रयान 3 के बाद भारत का सूर्य यान सूरज की ओर रवाना हो गया है. यह सूर्य के सबसे समीप जाकर अध्ययन करेगा.
कहां देख सकेंगे आदित्य एल1 का लाइव प्रसारण (Aditya L1 Live Streaming)
इसरो की वेबसाइट- https://isro.gov.in
फेसबुक- https://facebook.com/ISRO
यूट्यूब- https://youtube.com/watch?v=_IcgGYZTXQw
सोलर मिशन के लिए पूजा अर्चना
सोलर मिशन आदित्य एल1 का मॉडल लेकर इसरो वैज्ञानिकों की टीम ने तिरुमाला श्रीवेंकटेश्वर मंदिर अर्चना की. इसरो चीफ एस सोमनाथ की वैदिक शक्तियों पर गहरी आस्था है.
India's Solar Mission Aditya L1: भारत का पहला सौर मिशन
भारत का ये पहला सौर मिशन है. चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक सफलता के बाद अब दुनियाभर की नज़रें एक बार फिर भारत पर लग गई हैं...क्योंकि दुनिया मानती है कि भारत का सूर्योदय हो गया है.. इसरो अब सूरज के करीब पहुंचकर एक बार फिर अंतरिक्ष विज्ञान में अपना तेज़ बिखेरेगा. बस कुछ घंटे बाकी हैं.
सूरज पर नजर रखेगा आदित्य-एल1
Aditya L-1 Live Updates: ISRO के मुताबिक L1 पॉइंट के आस-पास हेलो ऑर्बिट में आदित्य-L1 को रखा जाएगा, जहां सैटेलाइट बिना किसी ग्रहण के असर के सूर्य को देखता रहेगा यानी इस पॉइंट से इसरो सूर्य पर 24 घंटे नज़र रखेगा.
Aditya L-1 Mission: आदित्य- L1 हेलो आर्बिट में स्थापित होगा
आदित्य- L1 को सूर्य और पृथ्वी के बीच हेलो ऑर्बिट में स्थापित किया जाएगा. आदित्य एल-1 के सफर के अंतिम पड़ाव पर क्रूज़ फेज़ आएगा. जहां ये नियंत्रित गति से L1 पॉइंट की ओर बढ़ेगा. L1 पॉइंट पर धरती से करीब 15 लाख किलोमीटर दूर है. बता दें कि L1 पॉइंट के चारों ओर की ऑर्बिट को हेलो ऑर्बिट कहा जाता है.
स्पेसक्राफ्ट आदित्य-L1 पर नजर
सूरज के करीब पहुंचने से पहले स्पेसक्राफ्ट आदित्य-L1 पृथ्वी की कक्षा में चार बार चक्कर काटेगा. यहां इसकी गति को लगातार बढ़ाया जाएगा. इसके बाद ये धरती से दूर उस जगह पहुंचेगा जहां धरती की तरह ना दिन होता है ना रात.
लामाटीनियर बॉयज कॉलेज में पिटाई पर एफआईआर
लामाटीनियर बॉयज कॉलेज मे छात्र की पिटाई का मामला. पीड़ित 11वीं छात्र के पिता ने दर्ज कराई FIR. पवन मनोचा ने गौतम्पल्ली थाने मे नामजद छात्र व 4-5 अन्य अज्ञात छात्रों पर कराई FIR
Ghosi Bypoll 2023: घोसी में घमासान- सीएम योगी आज करेंगे रैली
मऊ की घोसी विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 1:30 यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा होगी. घोसी विधानसभा स्थित चीनी मिल मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा होगी. कुल एक घंटे के कार्यक्रम में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
भारत और पाकिस्तान में महामुकाबला आज
एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा इस मैच को लेकर देशभर में जबरदस्त उत्साह है सभी भारत की जीत की दुआ मांग रहे हैं लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में युवा खिलाड़ियों का कहना है कि आज हम सबको टीवी पर ग़दर 3 देखने को मिलेगी भारतीय टीम पाकिस्तान का हैंडपंप उखाड़ेगी.
#WATCH भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा आज श्रीहरिकोटा से आदित्य-एल1 मिशन लॉन्च किया जाएगा। वीडियो आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से है। pic.twitter.com/IKrzg2TepG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2023
#WATCH उत्तराखंड: इसरो के आदित्य एल1 मिशन के सफल लॉन्च के लिए दून योग पीठ के केंद्रों पर आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी की मौजूदगी में सूर्य नमस्कार और विशेष पूजा की गई। pic.twitter.com/DYubeu8JMz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2023
#WATCH | Uttarakhand: For the success of ISRO's Aditya L1 mission, Surya Namaskar and special prayers were performed at the centres of Doon Yoga Peeth in the presence of spiritual guru Acharya Bipin Joshi. pic.twitter.com/dL3B4WxPeo
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 2, 2023
#WATCH | Uttar Pradesh | Havan being performed in Varanasi for the successful launch of the ISRO's Aditya L1 mission from Sriharikota today. pic.twitter.com/7THhmodOXj
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 2, 2023
Aditya-L1: श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित होगा सूर्य यान
भारत का सूर्ययान श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर से लांच होगा. आदित्य एल1 बारत का पहला सोलर स्पेस आर्ब्जवेटरी मिशन है, जो पीएसएलवी-सी57 रॉकेट के जरिये प्रक्षेपित किया जाएगा. इसमें सात अलग-अलग तरह के पेलोड हैं, जो सूर्य का अध्ययन करने में सहायक होंगे.
Sun Aditya-L1 mission : आदित्य एल-1 मिशन को लेकर आईएसएस भी उत्साहित
भारत के आदित्य एल-1 मिशन को लेकर अंतरिक्ष स्टेशन पर मौजूद अंतरिक्षयात्री भी उत्साहित हैं. आईएसएस की ओर से भारत को शुभकामना संदेश भी भेजा गया है.
यहां से होगा लाइव प्रसारण
आदित्य-एल1 को हैदराबाद के बी एम बिड़ला तारामंडल में लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा.
लॉन्च को तैयार है Aditya-L1
Aditya-L1 to be live-streamed at Hyderabad's B M Birla Planetarium
Read @ANI Story | https://t.co/fm16JlBQuj#AdityaL1 #AdityaL1Mission pic.twitter.com/zVnLWk9Zhu
— ANI Digital (@ani_digital) September 2, 2023
'आदित्य- एल 1' मिशन की उल्टी गिनती शुरू
#WATCH | Aditya-L1 Mission will be launched today by the Indian Space Research Organisation (ISRO) from Sriharikota
(Visuals from Satish Dhawan Space Centre in Sriharikota, Andhra Pradesh) pic.twitter.com/wvJZTyE0iW
— ANI (@ANI) September 2, 2023
PSLV-C57/Aditya-L1 Mission:
आदित्य-एल1 पृथ्वी से लगभग 1.5 मिलियन किमी दूर, सूर्य की ओर निर्देशित रहेगा, जो पृथ्वी-सूर्य की दूरी का लगभग 1% है.
सूर्य गैस का एक विशाल गोला है और आदित्य-एल1 सूर्य के बाहरी वातावरण का अध्ययन करेगा.
आदित्य-एल1 न तो सूर्य पर उतरेगा और न ही सूर्य के करीब आएगा.
इसका अध्ययन करेगा आदित्य एल1
आदित्य एल1 को पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर सूर्य-पृथ्वी प्रणाली के लैग्रेंज प्वाइंट 1 (एल-1) के पास की कक्षा से सूर्य का अध्ययन करेगा.
अब भारत की निगाहें सूर्य पर
PSLV-C57/Aditya-L1 Mission:
The launch of Aditya-L1,
the first space-based Indian observatory to study the Sun , is scheduled for
September 2, 2023, at
11:50 Hrs. IST from Sriharikota.Citizens are invited to witness the launch from the Launch View Gallery at… pic.twitter.com/bjhM5mZNrx
— ISRO (@isro) August 28, 2023
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.