Prayagraj News: प्रयागराज से दिल्ली-देहरादून समेत 8 शहरों के लिए उड़ान, महाकुंभ के पहले तोहफा, जानें कितना किराया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2551948

Prayagraj News: प्रयागराज से दिल्ली-देहरादून समेत 8 शहरों के लिए उड़ान, महाकुंभ के पहले तोहफा, जानें कितना किराया

Prayagraj Mahakumbh News: प्रयागराज से सीधी उड़ानें शुरू हो रही हैं. कोलकाता से लेकर गुवाहाटी दिल्ली जयपुर व जबलपुर भुवनेश्वर चंडीगढ़ से लेकर देहरादून के लिए ये उड़ान 10 जनवरी से 26 फरवरी तक शुरू हो जाएगी.

Prayagraj News

प्रयागराज: प्रयागराज के लोगों के लिए खुशखबरी है. अब प्रयागराज से लोग आठ नये शहरों के लिए भी अपने विमान का टिकट बुक करवा पाएंगे. इसमें कोलकाता, गुवाहाटी से लेकर दिल्ली, जयपुर, जबलपुर, भुवनेश्वर और चंडीगढ़ व देहरादून शहरों की उड़ानें शामिल हैं. आने वाले साल के 10 जनवरी से इन उड़ानों को शुरू किया जाएगा और 26 फरवरी तक इनका संचालन किया जाएगा. 

8 शहरों की फ्लाइट की समय सारिणी 
महाकुंभ के लिए इन्हीं 8 शहरों की फ्लाइट की समय सारिणी भी जारी की जा चुकी है. अब टिकट बुकिंग की पूरी प्रक्रिया शुरू होने पर यात्रियों को सीधे सीधे लाभ हो सकेगा. यह सभी एटीआर 72 श्रेणी के विमान हैं. जब से केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने प्रयागराज का दौरा किया तब से ही महाकुंभ के कार्यों में तेजी आई है. नई उड़ानों को मंजूर करने, उनकी समय सारिणी जारी करने के क्रम भी शुरू हो गया है. 

करीब 23 शहरों के लिए लोग उड़ान भर पाएंगे
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज से देश के करीब हर हिस्से को विमान सेवा से जोड़ने की योजना है. करीब 23 शहरों के लिए लोग उड़ान भर पाएंगे. अब जब बुकिंग आठ शहरों के लिए होने लगेगा तो इससे कुल 16 शहरों तक हवाई पहुंच हो पाएगी. ध्यान देने वाली बात है कि फिलहाल सात अन्य शहरों का प्रस्ताव लंबित है जिसको लेकर ऐसी उम्मीद है कि जनवरी के पहले ही इनके शेड्यूल भी सामने आ जाएंगे. 

जिन आठ शहरों की फ्लाइट मिल रही है वो हैं-
दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, बिलासपुर
हैदराबाद, रायपुर, लखनऊ, भुवनेश्वर

जिन शहरों की बुकिंग शुरू है वो हैं- 
अहमदाबाद, जयपुर, जबलपुर, गुवाहाटी
भुवनेश्वर, कोलकाता, देहरादून और चंडीगढ़

इन शहरों का प्रस्ताव लंबित- 
चेन्नई, जम्मू, पटना, नागपुर
अयोध्या, पुणे, भोपाल

किराया कितना है-
कोलकाता के लिए 5,568 रुपये
अहमदाबाद के लिए 6,809 रुपये
जयपुर के लिए 6660 रुपये
भुवनेश्वर के लिए 6067 रुपये
चंडीगढ़ के लिए 5844 रुपये

और पढ़ें - महाकुंभ में होंगे द्वादश ज्यातिर्लिंग के दर्शन, निगम की तरफ से हो गई पूरी तैयारी

और पढ़ें - महाकुंभ में 2500 बेड वाले आश्रयस्थल, कैमरों की चप्पे-चप्पे पर नजर,सीएम ने दी सौगात

महाकुंभ की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Mahakumbh News Hindi की हर पल की जानकारी. महाकुंभ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news