Prayagraj Kumbh Mela: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल होने वाले महाकुंभ मेले को भव्य और दिव्य बनाने के लिए मेला प्रशासन की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के लिए प्रशासन ने अखाड़ों के संतों का विशेष ध्यान रखते हुए एक फैसला लिया है. पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
Mahakumbh Mela 2025/मोहम्मद गुफरान: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल होने वाले महाकुंभ मेले को भव्य और दिव्य बनाने के लिए मेला प्रशासन की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी प्रयास में प्रयागराज के संगम तक पर लगने वाले महाकुंभ में इस बार अखाड़ों के साधु संतों के स्नान के लिए मेला प्रशासन ने खास तैयारी की है. राजसी यानी शाही स्नान के दिन अखाड़ों के संतो के लिए 6 पांटून पुल पूरी तरह से आरक्षित रहेंगे. संगम नोज से शास्त्री ब्रिज के बीच आरक्षित होने 6 पांटून बनाए जा रहे हैं. इन्हीं पांटून पुल के जरिए अखाड़ों के साधु संत क्रमवार तरीके से संगम नोज पर पहुंचकर मां त्रिवेणी की गोद में आस्था की पुण्य डुबकी लगाएंगे. इससे राजसी यानी शाही स्नान के दौरान अखाड़ों के साधु संतों को किसी तरीके की दिक्कत का सामना नहीं करना होगा.
अधिक भीड़ से होती थी परेशानी
दरअसल, महाकुंभ के दौरान अखाड़ों के साधु संत जब संगम नोज के लिए अपने अपने शिविर से निकलते हैं. तो उनके दर्शन और एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु पास पहुंचने की कोशिश करते हैं. जिसके चलते कई बार पांटून पुलों पर भीड़ अधिक हो जाती है. इससे साधु संतों के स्नान के समय में देरी हो जाती है. भीड़ होने के चलते कई बार हादसों की भी आशंका बढ़ जाती है. लेकिन इस बार मेला प्रशासन ने 6 पांटून पुल को अखाड़ों के लिए आरक्षित रखने का फैसला लिया है. जिसमें तीन पुल अखाड़ों के आने के लिए होंगे. जबकि तीन पुल से अखाड़ों के संत स्नान के बाद वापसी करेंगे.
कुल 30 पांटनू पुल लगेंगे
आपको बता दें की इस बार के महाकुंभ में कुल 30 पांटून पुल गंगा और यमुना की जल धारा में बनाए जा रहें हैं. जो संगम नोज से फाफामऊ तक बनाए जाएंगे. सेक्टर वार तरीके से पुलों का निर्माण कराया जा रहा है. इन्हीं ब्रिज के सहारे ही तमाम श्रद्धालु स्नान के दौरान संगम के अलग अलग घाटों तक पहुंचते हैं. इसके पहले के कुंभ में बीस पांटून पुल बनाए जाते थे. 2019 के कुंभ में पांटून पुलों की संख्या बढ़कर 25 हो गई. लेकिन इस बार 30 पांटून पुल बनाए जा रहे हैं. जिसमे 6 पांटून पुल अखाड़ों के संतो के लिए पूरी तरह से आरक्षित रहेंगे.
और पढ़ें - स्वच्छ महाकुंभ के लिए छेड़ा अभियान, एक ऐप से होगी पूरे मेला क्षेत्र की सफाई
और पढ़ें - यूपी में 45 दिनों तक सात टोल प्लाजा रहेंगे फ्री, नहीं वसूला जाएगा टोल टैक्स
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Kumbh Mela 2025 News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!