Mahakumbh 2025: इतने करोड़ लोग लगा चुके हैं पवित्र संगम में डुबकी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2613362

Mahakumbh 2025: इतने करोड़ लोग लगा चुके हैं पवित्र संगम में डुबकी

Mahakumbh 2025: जैसे जैसे महाकुंभ आगे बढ़ते जा रहा है वैसे-वैसे श्रद्धालु प्रयागराज संगम की ओर रुख कर रहे हैं. हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में पवित्र स्नान करने में जुटे हुए हैं. श्रद्धालु संस्कृति, आस्था और एकता के संगम में डुबकी लगाकर अपने आप को धन्य कर रहे हैं.

Mahakumbh 2025: इतने करोड़ लोग लगा चुके हैं पवित्र संगम में डुबकी

Mahakumbh 2025: जैसे जैसे महाकुंभ आगे बढ़ते जा रहा है वैसे-वैसे श्रद्धालु प्रयागराज संगम की ओर रुख कर रहे हैं. हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में पवित्र स्नान करने में जुटे हुए हैं. श्रद्धालु संस्कृति, आस्था और एकता के संगम में डुबकी लगाकर अपने आप को धन्य कर रहे हैं.

महाकुंभ के हैंडल से आंकड़ा जारी

इस बीच महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर महाकुंभ के एक्स हैंडल से आंकड़ा जारी किया गया है. आंकड़ों में कहा गया है कि अब तक यानी कि 22 जनवरी दिन बुधवार तक करीब 9.24 करोड़ श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं. इस बीच महाकुंभ में बॉलीबुड के कई सितारों समेत योगी कैबिनेट ने भी डुबकी लगा ली है.

9.24 करोड़ कर चुके हैं स्नान

महाकुंभ के आधिकारिक एक्स हैंडल से लिखा गया है, ''महाकुम्भ 2025 के शुभारंभ को एक सप्ताह से अधिक हो चुका है, और प्रतिदिन देश-विदेश से आए श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी में स्नान कर पुण्य की प्राप्ति कर रहे हैं. अब तक  9.24 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है, और यह संख्या निरंतर बढ़ रही है.''

आधिकारिक एक्स हैंडल से लिखा गाय है, ''महाकुम्भ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का यह अद्वितीय संगम भारतीय संस्कृति की बढ़ती स्वीकार्यता और विश्वभर में उसके सम्मान का प्रतीक है. महाकुम्भ में स्नान करने वाले पूज्य साधु-संत, कल्पवासी और श्रद्धालुओं पर मां गंगा, यमुना और सरस्वती की अनंत कृपा बनी रहे. हर-हर गंगे''

बुधवार को 46 लाख से अधिक लोगों ने किया स्नान

वहीं एक अन्य ट्वीट में लिखा गया है, ''आस्था का महापर्व महाकुम्भ 2025, प्रयागराज में आज यानी की बुधवार को 46.81 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पावन त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. अब तक 9.24 करोड़ से अधिक श्रद्धालु माँ गंगा, यमुना और सरस्वती की निर्मल धारा में स्नान कर चुके हैं.''

अर्थव्यवस्था को दे रहे हैं गति

बता दें कि हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने में जुटे हुए हैं. प्रयागराज संगम में स्नान करने के लिए महाकुंभ के आधिकारिक हैंडल से अपील भी की जा रही है. इस मेले में लोग आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं साथ ही मेले से सामान खरीदकर यूपी की अर्थव्यवस्था को गति भी दे रहे हैं.

Trending news