Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले में आसमान से बाज जैसी नजर रखेंगे हजारों ड्रोन, ढाई हजार CCTV से भी चप्पे-चप्पे की निगरानी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2486758

Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले में आसमान से बाज जैसी नजर रखेंगे हजारों ड्रोन, ढाई हजार CCTV से भी चप्पे-चप्पे की निगरानी

Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 के लिए सुरक्षा प्रबंधन बेहद सख्त और आधुनिक तकनीक से लैस होगा. पूरे मेला क्षेत्र, शहर के चौराहों, गलियों और अखाड़ों के शिविरों में सुरक्षा के मद्देनजर 2,500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

Prayagraj Mahakumbh

Prayagraj Mahakumbh 2025: संगम तट पर लगने वाला महाकुंभ अब सुरक्षा के नए आयाम स्थापित करने जा रहा है. इस बार मेला क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर अभूतपूर्व तैयारी की जा रही है, जो आधुनिक तकनीक से पूरी तरह लैस होगी. मेला प्राधिकरण ने सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए पूरे क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के जाल से ढकने का निर्णय लिया है.

ढाई हजार से ज्यादा कैमरों की निगरानी
महाकुंभ में जुटने वाली लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस बार 'ढाई हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे' लगाए जाएंगे. ये कैमरे सिर्फ प्रमुख स्थलों पर ही नहीं, बल्कि मेला क्षेत्र, गलियों, चौक-चौराहों, अखाड़ों और संत-महंतों के शिविरों में भी इंस्टॉल किए जाएंगे.

इन कैमरों का सीधा कनेक्शन 'आईसीसीसी कंट्रोल रूम' से होगा, जहां से सुरक्षा अधिकारियों की एक टीम 24x7 सभी गतिविधियों पर नजर रखेगी. यह कदम महाकुंभ को पहले से अधिक सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए उठाया गया है.

टीथर्ड ड्रोन कैमरे: सुरक्षा की नई परिभाषा
महाकुंभ 2025 की सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने के लिए 'टीथर्ड ड्रोन कैमरे' एक प्रमुख भूमिका निभाएंगे. ये कैमरे हवा में तैरते रहेंगे और पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी करेंगे. इनकी खासियत यह है कि ये ऊंचाई से क्षेत्र की हर छोटी-बड़ी गतिविधि को कैप्चर करेंगे, जिससे सुरक्षा बलों को तेजी से प्रतिक्रिया करने का मौका मिलेगा. संगम तट और उसके आसपास के इलाकों में चार टीथर्ड ड्रोन कैमरे लगाए जाएंगे, जो मेला क्षेत्र की 360 डिग्री निगरानी में सक्षम होंगे.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा
सुरक्षा को और भी मजबूत बनाने के लिए करीब '1,000 सीसीटीवी कैमरों' को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जोड़ा जाएगा. ये कैमरे सिर्फ रिकॉर्डिंग नहीं करेंगे, बल्कि किसी संदिग्ध गतिविधि, भीड़ में अनियमितता या सुरक्षा उल्लंघन की पहचान करके अधिकारियों को तुरंत अलर्ट भेजेंगे. यह तकनीक मेला क्षेत्र में त्वरित सुरक्षा प्रबंधन सुनिश्चित करेगी और आपात स्थितियों में तत्काल कार्रवाई को संभव बनाएगी.

ड्रोन से हवाई निगरानी
मेला क्षेत्र की जमीनी सुरक्षा के अलावा, 'ड्रोन कैमरे' से हवाई निगरानी की भी व्यवस्था की गई है. ड्रोन कैमरे ऊंचाई से पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी करेंगे, जिससे किसी भी अप्रिय घटना पर तुरंत ध्यान दिया जा सकेगा.

खासकर संगम तट के पास बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ पर पैनी नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों की तैनाती बेहद प्रभावी साबित होगी.

प्रवेश और निकासी पर कड़ी चेकिंग
महाकुंभ एसएसपी राजेश द्विवेदी के अनुसार, मेला क्षेत्र के हर 'एंट्री और एग्जिट पॉइंट' पर कड़ी चेकिंग की व्यवस्था की जाएगी. किसी भी व्यक्ति को बिना जांच मेला क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

इसके लिए विशेष सुरक्षा बल तैनात रहेंगे, जो सभी आने-जाने वाले लोगों की सघन जांच करेंगे. इस बार सुरक्षा के लिहाज से यह सुनिश्चित किया गया है कि हर व्यक्ति की पहचान और गतिविधियों पर नजर रखी जा सके.

संत और महंत के शिविरों में भी सुरक्षा
महाकुंभ में श्रद्धालुओं के अलावा अखाड़ों और संत-महंतों के शिविरों में भी सुरक्षा को सर्वोपरि रखा गया है. मेला प्राधिकरण ने यह निर्णय लिया है कि इन शिविरों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे वहां होने वाली हर गतिविधि की निगरानी की जा सके. इससे न केवल श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि संत-महंतों की सुरक्षा भी चाक-चौबंद रहेगी.

मेला क्षेत्र की सुरक्षा: हर कदम पर नजर
महाकुंभ 2025 की सुरक्षा व्यवस्था इस बार बेहद मजबूत और उन्नत तकनीक से लैस होगी. संगम तट से लेकर मेला क्षेत्र की गलियों तक हर कदम पर कैमरे, ड्रोन और सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे.

आधुनिक तकनीक और एआई के साथ यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके और मेला क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से कोई भी चूक न हो.

अध्यात्म और तकनीक का संगम
महाकुंभ 2025 सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं होगा, बल्कि यह अध्यात्म और आधुनिक तकनीक का अद्भुत संगम साबित होगा. लाखों श्रद्धालुओं की आस्था के इस महाकुंभ में, सुरक्षा के स्तर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का भरपूर उपयोग किया जा रहा है. हर श्रद्धालु को सुरक्षित माहौल में अपने धार्मिक कर्तव्यों का पालन करने का मौका मिलेगा, जिससे महाकुंभ की गरिमा और अधिक बढ़ेगी.

यह भी पड़ें : Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ में चमकेंगे प्रयागराज के पार्क, चौराहों और दीवारों पर दिखेगी कुंभ मेले की कहानी

यह भी पड़ें : Prayagraj News: प्रयागराज महाकुंभ में 13 अखाड़े, किसको कहां मिलेगी जमीन, दिवाली बाद होगा तय

महाकुंभ की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Mahakumbh 2025 News और पाएं हर पल की जानकारी!

Trending news