Kiss Day 2024 Wishes: 'तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है...' किस डे पर पार्टनर को ये रोमांटिक मैसेज भेज करें विश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2107275

Kiss Day 2024 Wishes: 'तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है...' किस डे पर पार्टनर को ये रोमांटिक मैसेज भेज करें विश

Kiss Day 2024 Wishes:  14 फरवरी को वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले किस डे मनाया जाता है. इस दिन कपल्स एक-दूसरे को किस कर अपने प्यार का इजहार करते हैं. आप भी अपने पार्टनर को इस दिन खास मैसेज भेजकर किस डे को खास बना सकते हैं. 

Kiss Day 2024 Wishes: 'तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है...' किस डे पर पार्टनर को ये रोमांटिक मैसेज भेज करें विश

Kiss Day 2024 Wishes:  रोज-डे से शुरू होने वाले वैलेंटाइन वीक को लेकर कपल्स में खासा उत्साह देखने को मिलता है. 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले किस डे मनाया जाता है. इस दिन कपल्स एक-दूसरे को किस कर अपने प्यार का इजहार करते हैं. इस खास मौके पर लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं. आप भी अपने पार्टनर को इस दिन खास मैसेज भेजकर किस डे को खास बना सकते हैं. 

हद से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है,
तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है,
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन
तुम्हें अपना बनाने को जी करता है
Happy Kiss Day 2024

आज प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे एक किस मांगना ,
और आज तो मांगने का बहाना भी है. 
Happy Kiss Day 2024

प्यार का मौसम है, थोड़ा इश्क ही कर लो
अगर है मोहब्बत, तो बाहों में भर लो
चलो मेरे संग, सपनों की दुनिया घूम लो
रोज हम चूमा करते हैं, आज तुम किस कर लो
Happy Kiss Day 2024

जब आती है याद तुम्हारी ,
तो कर के आंखें बंद
तुम्हे miss कर लेते हैं
मुलाकात रोज़ हो नहीं पाती
इसलिए ख्यालों में ही तुम्हें Kiss कर लेते हैं!
Happy Kiss Day 

उसके लबों को चूमते वक्त,
जब वो नजरों को झुकाती है,
दिल का हाल अजीब सा होता है,
जब वो हौले से मुस्कुराती है
Happy Kiss Day 

आपकी मोहब्बत में हम कुछ ऐसा कर जाएंगे
इन फिजाओं में खुशबू बनकर बिखर जाएंगे
तुम मुझे भूलना चाहो तो अपनी सांसो को रोक लेना
सांस जो लोगे तो हम दिल में आपके उतर जाएंगे.
Happy Kiss Day 

काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए,
देखूं जहां बस तेरा चेहरा नजर आए,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए
Happy Kiss Day 

मेरे इश्क का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है।
चाहते हैं आपसे एक किस मांगना,
आज तो मांगने का बहाना भी है।
Happy Kiss Day 

मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो, 
एक नई शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होंठ मेरे होठों से ऐसे, 
जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो. 
Happy Kiss Day 

- With a love-filled heart, I wanna wish you a Happy Kiss Day!

- A kiss from you every morning brightens up my day. Happy Kiss Day, love!

- You will always be my last kiss because your presence in my life is everything to me. Happy Kiss Day!

- Nothing can be more precious than a kiss from your sweetheart. Happy Kiss Day!

- “A kiss makes the heart young again and wipes out the years.” -Rupert Brooke 

Trending news