Kedarnath Election Result 2024: कौन हैं आशा नौटियाल, कभी BJP से बगावत की, केदारनाथ में जीत से बचाई लाज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2527226

Kedarnath Election Result 2024: कौन हैं आशा नौटियाल, कभी BJP से बगावत की, केदारनाथ में जीत से बचाई लाज

Kedarnath Upchunav Parinam 2024: अयोध्‍या, बदरीनाथ के बाद केदारनाथ सीट पर बीजेपी की लाज बच गई है. बीजेपी प्रत्‍याशी आशा नौटियाल ने कांग्रेस प्रत्‍याशी मनोज रावत को हरा दिया है. 

Kedarnath bypolls election result 2024

Kedarnath Upchunav Parinam 2024: केदारनाथ सीट पर बीजेपी की आशा नौटियाल ने जीत दर्ज कर ली है. आशा नौटियाल ने कांग्रेस प्रत्‍याशी मनोज रावत को हरा दिया है. वोटों की गिनती शुरू होते ही आशा नौटियाल ने बढ़त बनाए रखी. केदारनाथ सीट पर बीजेपी की प्रतिष्‍ठा दांव पर लगी थी. आशा नौटियाल काउंटिंग शुरू होते ही आगे चल रही थी. अयोध्‍या, बदरीनाथ के बाद केदारनाथ सीट जीतना बीजेपी के लिए प्रतिष्‍ठा बनी थी. अब बीजेपी ने चुनाव जीत लिया है. कांग्रेस प्रत्‍याशी मनोज रावत दूसरे स्‍थान पर हैं.  

कौन हैं आशा नौटियाल? 
आशा नौटियाल का जन्‍म 25 जून 1969 को उखीमठ में हुआ है. उत्‍तराखंड महिला मोर्चा की अध्‍यक्ष आशा नौटियाल दो बार विधायक रह चुकी हैं. पहली बार वह 2002 से 2012 तक विधायक रहीं. इसके बाद 2017 के चुनाव में बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया. आशा नौटियाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और उन्‍हें कांग्रेस प्रत्‍याशी के सामने हार का सामना करना पड़ा. इस बार केदारनाथ सीट पर बीजेपी ने आशा नौटियाल को चुनाव मैदान में उतारा था.  

आशा नौटियाल की बेटी इंजीनियर 
दो बार केदारनाथ से विधायक रह चुकीं आशा नौटियाल की इंजीनियर बेटी मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़कर बीते एक साल से गढ़वाल के विभिन्न जिलों में असहाय एवं गरीब महिलाओं को स्वरोजगार के गुर सिखा रही हैं. बीते 2 साल में वह मशरूम व सब्जी उत्पादन के 600 से अधिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर चुकी हैं. 26 वर्षीय प्रियंका की शुरुआती शिक्षा रुद्रप्रयाग जिले के उखीमठ स्थित विद्या मंदिर से हुई. 10वीं के बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह देहरादून आ गईं. 

बेटी नौकरी छोड़ कर रहीं समाजसेवा 
यहां उन्होंने ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय से बायोटेक की डिग्री लेने के बाद दो वर्ष मल्टीनेशनल कंपनी विंडलास बायोटेक लि. में बतौर जीवाणु विशेषज्ञ कार्य किया. इसके बाद नौकरी छोड़कर साल 2017 में नौकरी को छोड़कर वह उत्‍तराखंड लौट आईं. यहां उन्होंने उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग से मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण लेकर ऊखीमठ में मशरूम उत्पादन कार्य शुरू किया.  

Trending news