UP Road Accident: यूपी के सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र और जुगैल थाना क्षेत्र के बीच स्थित रेणुका नदी पुल पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
लखनऊ में हिमाचल के राज्यपाल के काफिले की गाड़ियां टकराईं, कई लोग घायल
लखनऊ में एयरपोर्ट से राजभवन की ओर जाते समय मंगलवार सुबह करीब 8.30 बजे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रकाश शुक्ला जा रहे थे. इस दौरान उनकी काफिले के कई वाहन अचानकशहीद पथ पर लूलू मॉल के पास आपस में टकरा गई. गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण स्टाफ के कई लोग घायल हुए हैं. राज्यपाल की गाड़ी आगे थी, उनके वाहन को कुछ नहीं हुआ. घायल स्टाफ को हास्पिटल भेजा गया है.
मुजफ्फरनगर में कार और बाइक की टक्कर में मां-बच्चे की मौत
मुजफ्फरनगर के पानीपत-खटीमा मार्ग पर देर रात कार और बाइक की टक्कर में मां और बच्चे की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. कार सवार दो लोग भी घायल हुए. गंभीर घायलों को मेरठ रेफर किया गया. मृतक परिवार जसोई के निवासी थे.
मऊ में दो बाइक सवार की मौत
मऊ के कोतवाली थाना क्षेत्र के बलिया मोड़ पर निमंत्रण से घर लौट रहे दो लोगों की सड़क हादसे में हुई मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ने पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दरअसल सड़क पर खड़ी ट्रक में बाइक ने टक्कर मार दी. मृतक हलधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत के रहने वाले हैं. जिसकी पहचान राकेश यादव और अमित यादव के रूप में हुई.
कानपुर में बाइक सवार ने बच्चे की मारी टक्कर
कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र के गंजापुरवा में तेज रफ्तार बाइक सवार ने सात साल के बच्चे के मारी जोरदार टक्कर लगाने से बच्चे की हुई मौत गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार को लिया हिरासत लिया.
कौशाम्बी में टैंकर की चपेट में आने से चचेरे भाईयों की मौत
कौशाम्बी में मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के दीवर कोतारी महाबली मंदिर के पास टैंकर की चपेट में आने से चचेरे भाईयों की हुई मौत हो गई. टक्कर मारने के बाद टैंकर चालक वाहन समेत फरार हो गया. चचेरे भाइयों की मौत से परिवार में छाया मातम गया. पुलिस ने दोनों के शव क़ो कब्जे मे लेकर भेज पोस्टमॉर्टम दिया है.
तेजरफ्तार बोलेरो कार ने बाईक सवार युवकों को कुचला , दुर्घटना में दो युवकों की मौत
उत्तर प्रदेश के ललितपुर सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिलगन जखौरा मार्ग पर कार ने बाईक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, घटना के बाद बाइक सवार दोंनो युवकों की मौत हो गयी, आपको बता दे कि दोनों युवक भतीजे की शादी में शामिल होने गये थे.
महोबा में सड़क हादसे में राहगीर बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, छात्रा सहित दो अन्य घायल
महोबा के कोतवाली कस्बा क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी तिराहा के पास की है जहां सुभाष नगर इलाके के रहने वाले 65 वर्षीय बैजनाथ यादव अपने पड़ोसी 60 वर्षीय दुर्गादीन राजपूत के साथ टहलने निकले थे. तभी पीडब्ल्यूडी तिराहे के पास तेज रफ्तार बोलेरो कार ने अनियंत्रित होकर दोनों बुजुर्गों को टक्कर मार दी. ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा भी बोलेरो कार की चपेट में आकर घायल हो गई. तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर ने बैजनाथ यादव को मृत घोषित कर दिया जबकि दुर्गादीन राजपूत को प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया है.
हमीरपुर के सुमेरपुर में ट्रक और ऑटो रिक्शा की भीषण टक्कर
हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड पर सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो रिक्शा चालक ट्रक के पहिए के नीचे आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया.
स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस को बुलाया और घायल चालक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कानपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया.
अलीगढ के थाना बन्ना देवी क्षेत्र के रसलगंज क्षेत्र में देर रात विधायक का स्टीकर लगी कार रसलगंज के एक मंदिर में घुस गई. टक्कर से मंदिर का गेट और दीवार क्षतिग्रस्त हो गई. कार में सवार दो युवक घायल हो गए. इस हादसे के बाद जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया.
सहारनपुर के सरसावा क्षेत्र में तेज रफ्तार ऑडी कार ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए. हादसे में दो बाइक सवार भी चपेट में आ गए. कार सवार समाजवादी पार्टी का प्रदेश सचिव बताया जा रहा है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की.