कानपुर के नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल के बाद अभिभावक और छात्रों के बीच मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2248974

कानपुर के नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल के बाद अभिभावक और छात्रों के बीच मचा हड़कंप

Kanpur Schools Bomb Threat: यूपी के कानपुर के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इस धमकी से हड़कंप मच गया है. 

 

Kanpur Schools Bomb Threat

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी की दी गई है. दिल्ली,जयपुर और लखनऊ की तरह कानपुर के भी 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. ये धमकी मेल के जरिए दी गई है. बम से उड़ाने की धमकी से भरे ईमेल मिलने के बाद पुलिस ने सभी स्कूलों में जांच कराई. कुछ स्कूलों ने निजी स्तर पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. पुलिस ने स्कूलों में जांच की है और एहतियात बरतने के निर्देश दिए. जांच में पता चला है कि जो ईमेल कंटेंट भी बाहर से आया है. जिन स्कूलों को धमकी दी गई है वो सभी नामी स्कूल हैं.

10 स्कूलों को धमकी

नजीराबाद के सनातन धर्म मंदिर स्कूल और बर्रा KDMA स्कूल समेत कानपुर के 10 स्कूलों को उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकी भरे मेल मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में इसकी कॉपियां निकाल कर स्थानीय थानों को भेजी गई.देर रात बम स्क्वॉड के साथ स्कूलों की चेकिंग कराई गई. सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से स्कूलों की सुरक्षा बढ़ाई दी गई है. फिलहाल जांच में अभी तक कुछ नहीं पाया गया है. प्राथमिक जांच में पाया गया कि मेल रूस के सर्वर से जनरेट की गई थी.

नोएडा, दिल्ली के कई स्कूलों में बम की धमकी से हड़कंप, मौके पर पुलिस और बम स्‍क्‍वॉयड की टीम

 

 

Trending news