Majedar Chutkule in Hindi: हम अपने रीडर्स को हंसाने के लिए रोजाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार जोक्स लेकर आते हैं, जिसे पढ़कर आपकी हंस नहीं रुकेगी. पढ़िए आज के मजेदार चुटकुले...
Trending Photos
Majedar Chutkule: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बहुत जरूरी है. एक्सपर्ट्स की माने, तो हंसते रहने से मेंटल स्ट्रेस दूर होता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है. हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय हंसने-खिलखिलाने के लिए निकाल लें. इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
1. पत्नी ने अचानक पति को जोर से लात मारी! पति बेचारा तिलमिला उठा..
पति- मारा क्यों?
पत्नी- जी मच्छर था और मेरे जीते जी कोई और आपका खून चूसे ये मुझसे बिलकुल बर्दाश्त नहीं.
2. पत्नी जैसे ही चाय बनाकर लाई...
पति: फीकी चाय बनाई है न? डॉक्टर ने मीठी पीने को मना किया है...
पत्नी: अलग-अलग चाय नहीं बनाऊंगी, लड्डू खाकर पी लेना, फीकी लगेगी
पति बेहोश...
3. पति: आज खाना क्यों नहीं बनाया?
पत्नी: गिर गई थी लग गई
पति: कहां गिर गई थी और क्या लग गई थी?
पत्नी: बेड पर गिर गई थी और आंख लग गई थी.
4. कल शाम एक औरत को ठिठुरता देख मेरे दोस्त ने अपना कंबल उसके बदन पर डाल दिया.
उसने कम्बल फेंकते हुए कहा- गरीब नहीं हूं शादी में जा रही हूं.
5. टीटू- लड़कियों के साथ कितना अच्छा है यार शादी से पहले पापा की परी होती हैं और शादी के बाद घर की लक्ष्मी हो जाती हैं.
टीकू- और लड़के?
टीटू- लड़कों का क्या, शादी से पहले पापा से मार खाते हैं और शादी के बाद बीवी से.
डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.