Hathras Hadsa Police press conference: हाथरस हादसे को लेकर आईजी रेंज अलीगढ़, हाथरस डीएम और एसपी ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेस कर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जानकारी दी. फरार मुख्य आयोजन पर 1 लाख का इनाम घोषित किया गया है.
Trending Photos
Hathras Hadsa IG press conference: हाथरस हादसे को लेकर आईजी रेंज अलीगढ़, हाथरस डीएम और एसपी ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेस कर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जानकारी दी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें
- हादसे में 121 लोगों की मौत
- मरने वालों में 112 महिलाएं शामिल
- बाबा के चरण की रज लेने को लेकर मची भगदड़
- मुख्य आयोजक पर 1 लाख का इनाम
- अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी
- गिरफ्तार लोग आयोजन समिति के सदस्य
- आयोजन के लिए आयोजक जिम्मेदार
- एफआईआर में बाबा सूरजपाल का नाम नहीं
- परिजनों को केंद्र-राज्य सरकार की ओर से 2-2 लाख की मदद
6 लोगों की हुई गिरफ्तारी
आईजी ने बताया कि हादसे में कुल 121 लोगों की मौत हुई है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिले के सभी अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई शुरू की गई. प्राथमिकता के आधार पर घायलों का इलाज कराने की कार्रवाई की गई. घटना की न्यायिक जांच की जा रही है. अभी तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें दो महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं. गिरफ्तार लोगों से जब पूछताछ की गई है तो मालूम चला है कि यह लोग आयोजन समिति में थे, आयोजक थे. पूर्व में भी यह रहे हैं. इन लोगों का काम पंडाल का व्यवस्था करना भीड़ इकट्ठा करना होता है.
मुख्य आयोजक पर 1 लाख का इनाम
मामले की जांच के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने पीड़ित परिवारों को मुआवजे का ऐलान किया गया है. मुख्य आरोपी वेद प्रकाश मधुकर पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया है. उसकी तलाश में कई टीमों को लगाया गया है. आईजी ने बताया कि बाबा की भूमिका को लेकर कोई रोल सामने नहीं आया है. एफआईआर में सूरजपाल का नाम नहीं है. जरूरत पड़ी तो सूरजपाल से भी पूछताछ की जाएगी. घटना की जवाबदेही आयोजकों की है.
चरण की रज लेने को मची भगदड़
आआईजी ने बताया कि बाबा की चरण की रज को लेने के लिए भगदड़ मच गई. भीड़ बाबा की गाड़ी के आसपास आ गई, सेवादारों ने भीड़ को चरण रज लेने के लिए अनियंत्रित छोड़ दिया.इसके बाद महिलाएं और बच्चे एकदूसरे पर गिर गए.
(इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है)
यह भी पढ़ें - उखाड़ दिया बाबा का हैंडपंप, नारायण साकार हरि के पाखंडों को भी ध्वस्त करने की तैयारी
यह भी पढ़ें - हाथरस हादसे के पीछे बाबा की 'रंगोली', सत्संग में आए सैकड़ों लोगों को मौत के मुंह में खींच ले गई