Greater Noida accident: ग्रेटर नोएडा रोड एक्सीडेंट में पांच की मौत, दिल्ली से झारखंड जा रहा था परिवार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1924755

Greater Noida accident: ग्रेटर नोएडा रोड एक्सीडेंट में पांच की मौत, दिल्ली से झारखंड जा रहा था परिवार

Greater Noida accident:  यमुना एक्सप्रेस वे पर जीरो प्वाइंट से 25 किलोमीटर पर एक वैन में तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. अनियंत्रित होकर वैन पलट गई. वैन में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. इस वैन में सवार सभी लोग दिल्ली से झारखंड जा रहे थे.

Greater Noida accident: ग्रेटर नोएडा रोड एक्सीडेंट में पांच की मौत, दिल्ली से झारखंड जा रहा था परिवार

Greater Noida accident: शुक्रवार को करीब रात्रि 01.00 बजे यमुना एक्सप्रेस वे पर जीरो प्वाइंट से 25 किलोमीटर पर एक ईको वैन जिसका नंबर डीएल 3 सीसी 7136 है में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. अनियंत्रित होकर वैन पलट गई. वैन में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन बच्चें घायल हो गए. इस वैन में सवार सभी लोग दिल्ली से झारखंड जा रहे थे. तीनों बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

मरने वालो की पहचान हो गई है. जिसमे मरने वालों में उपेंद्र (38), बिजेंद्र (36) कांति देवी (30), ज्योति (12) निवासी जेजे कॉलोनी फेस-3 मदनपुर खादर थाना कालिंदी कुंज साउथ दिल्ली में रहते थे। वहीं, सुरेश (45) वर्ष निवासी जेजे कॉलोनी 2 मदनपुर खादर थाना कालिंदी कुंज साउथ दिल्ली की भी मौत हुई है. ये सभी लोग दिल्ली के जेजे कॉलोनी फेस-3 मदनपुर खादर थाना कालिंदी कुंज साउथ दिल्ली ने रहते थे. पर ये सभी लोग मूल निवासी झारखंड के थे. जो अपने घर ग्राम जपला कचरा थाना हुसैनाबाद जिला पलामू झारखंड जा रहे थे. घायलों होने वाले 3 बच्चों में जिनका नाम सूरज (16), आयुष (8), आर्यन (10) है. जिनको उपचार हेतु कैलाश हॉस्पिटल जेवर में भर्ती करवाया गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद ग्रेटर नोएडा में हुए सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

यह भी पढ़े-  Ghaziabad: गाजियाबाद ABES College को चलने नहीं देंगे, जय श्री राम पर बवाल के बीच लोनी विधायक ने दी धमकी

 

 

Trending news