Gorakhpur News: न हिन्दी बोल पा रहे थे न अंग्रेजी, नेपाल से सरहद पार कर रहे विदेशी गोरखपुर में यूं जाल में फंसे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2362949

Gorakhpur News: न हिन्दी बोल पा रहे थे न अंग्रेजी, नेपाल से सरहद पार कर रहे विदेशी गोरखपुर में यूं जाल में फंसे

Sonauli Border Gorakhpur: भारतीय युवक चीनी नागरिकों को भारत में प्रवेश करने में मदद करता था. जवालों को जब शक हुआ तो उन्होंने भारतीय युवक सहित चीनी नागरिकों को भी गिरफ्तार कर लिया. सुरक्षा एजेंसीयां तीनो से पूछताछ कर रही है.

securty agencies SSB arrested two chinese citizens

Gorakhpur : SSB ने दो चीनी नागरिकों को अवैध तरीके से भारतीय सीमा में प्रवेश की कोशिश में बुधवार रात को सोनौली बार्डर से गिरफ्तार किया है. उन्हें भारतीय सीमा में प्रवेश करने में मदद करने के आरोप में SSB ने एख भारतीय नागरिक को भी गिरफ्तरा किया है. अभी फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां तीनों से पूछताछ कर रही हैं.

शक होने पर किया गिरफ्तार 
दरअसल, सुरक्षा एजेंसिया बुधवार रात को सरहद पर भारत से नेपाल आने-जाने वाले यात्रियों की जांच कर रही थी. तभी रात करीब 8 बजे भारस में प्रवेश करने के लिए सोनौली सीमा पर पहुंचे थे. वह दोनो ना तो हिंदी समझ पा रहे थे और ना ही अंग्रेजी. जब जवानों को शक हुआ तो उन दोनों को हिरासत में ले लिया गया. इसी बीच दोनों नागरिकों के संबंध में जानकारी लेने एक युवक वहां आया तो उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. 

काठमांडू में बनाता है परिचय पत्र
जवानों की पूछताछ पर पता चला कि जिन दो युवकों को पकड़ा है वे चीनी नागरिक है और तीसरा वाला भारतीय है. वह चीनी नागरिकों को भारत में प्रवेश करने में मदद करता है. जानकारी में पता चला कि जिस भारतीय युवक को पकड़ा है वे तीन साल से काठमांडू में भारतीय दूतावास का परिचय पत्र बनाता है. 

ये भी पढ़े-  केदारनाथ में लिंचोली-भीमबलि और टिहरी में फटा बादल, रुद्रप्रयाग से अल्मोड़ा तक तबाही, स्कूल-कॉलेज बंद

Trending news