Noida Ghaziabad News: डीएनडी केएमपी एक्सप्रेसवे 59 किमी लंबा है . यह डीएनडी फ्लाईओवर से शुरू होकर कालिंदी कुंज, फरीदाबाद होते हुए पलवल के मंडलकोल में केएमपी एक्सप्रेस से जुड़ रहा है. यहां यह रास्ता नूंह में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से भी जुड़ रहा है. इसे तीन भागों में बनाया जा रहा है.
Trending Photos
Noida Ghaziabad News: एनसीआर में रहने वालों का खर्चा बढ़ने वाला है. दरअसल किरंज टोल प्लाजा से डीएनडी केएमपी , मुंबई वडोदरा आना जाना महंगा होने वाला है. सिर्फ महंगा, नहीं तीन गुना महंगा. मंगलवार से ऐसा होने जा रहा है. मंगलवार रात 12 बजे बाद नया नियम लागू होगा.
वहीं एक ओर से आवाजाही के अलावा मल्टीपल जर्नी और मंथली पास के रेट भी महंगे हुए हैं. अगर आप कार से जा रहे हैं तो किरंज टोल प्लाजा पर एक तरफ के लिए 150 रुपये देने होंगे. बदरपुर टोल प्लाज के रेट बाकी सब से कम हैं. आपको बता दें कि नोएडा और गाजियाबाद के बाशिंदों की सुविधा के लिए डीएनडी केएमपी एक्सप्रेसवे बन रहा है. इससे नोएडा और गाजियाबाद के लोग दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएंगे.
फरीदाबाद सेक्टर 65 से नूंह तक के हिस्से को खोला जा चुका है. यहीं पलवल के पास किरंज टोल प्लाजा है. अब सेक्टर 65 से मीठापुर तक के हिस्से को भी खोल दिया गया है. कार से एक तरफ के सफर पर 100 रुपये बढ़े हैं. दोनों तरफ से देखा जाए तो 150 रुपये बढ़े हैं. इससे पहले 7 महीने पहले ये रेट बढ़े थे. अभी सबसे ज्यादा टोल दरें किरंज टोल प्लाजा की हैं.