UP News: यति नरसिंहानंद 26 दिन डासना मंदिर पहुंचा, बताया-पुलिस ने कहां रखा था 'नजरबंद'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2495050

UP News: यति नरसिंहानंद 26 दिन डासना मंदिर पहुंचा, बताया-पुलिस ने कहां रखा था 'नजरबंद'

Ghaziabad News: पैंगंबर मोहम्मद के खिलाफ बोलने के 26 दिन बाद यति नरसिंहानंद उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के डासना मंदिर पहुंचा. मंदिर पहुंचने के बाद यति ने बताया कि उसको पुलिस ने इतने दिनों तक कहां पर नजरबंद रखा था. पढ़िए पूरी खबर ... 

UP News

Yati Narasinghanand: पैंगंबर मोहम्मद के खिलाफ बोलने के 26 दिन बाद यति नरसिंहानंद उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के डासना मंदिर पहुंचा. डासना मंदिर पहुंचने के बाद श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने बताया कि गाजियाबाद पुलिस ने यति को देवभूमि उत्तराखंड ले जाकर एक कमरे में बंद कर रखने के साथ मेरा फोन भी छीन लिया था. वहां पर यति जेल जैसी स्थिति में रह रहा था. लेकिन 29 अक्टूबर की रात को पुलिस ने उसको कमरे से निकालकर यूपी और उत्तराखंड के बॉर्डर पर छोड़ दिया. जिसके बाद तकरीबन रात के डेढ़ बजे वह मंदिर पहुंचा. 

दो दिन तक गाजियाबाद में ही रखा
मंदिर पहुंचने के बाद मीडिया से बात करते हुए यति नरसिंहानंद गिरि ने बताया कि 4 अक्टूबर की रात वह गाजियाबाद के एक गांव में पार्षद प्रमोश यादव के घर पर गया हुआ था. तभी पुलिस कमिश्नर के कहने पर पहां पुलिस ने आकर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद पहले शुरू के दो दिन तक उसको गाजियाबाद में ही रखा गया था. लेकिन दो दिन के बाद फिर यति को यूपी पुलिस उत्तराखंड लेकर गए थे. 

दो पुलिसवाले की रहती थी निगरानी
मीडिया से बात करते हुए यति ने आगे बताया कि उसके कमरे के बाहर 24 घंटे यूपी पुलिस के दो जवान उसके ऊपर निगरानी के लिए खड़े रहते थे. इसके साथ-साथ ही पुलिस के जवानों ने उसका फोन तक अपने कब्जे में रखा हुआ था. 

क्या था मामला
दरअसल, 29 सितंबर को गाजियाबाद के लोहियानगर में आयोजित एक कार्यक्रम में डासना देवी मंदिर के पीठाधीश्वर और महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि पहुंचे थे. इसी कार्यक्रम में यति ने पैगंबर के खिलाफ एक विवादित बयान दिया था. लेकिन उसके कुछ दिन बाद जैसे ही वह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो देशभर में मुस्लिमों ने यति के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था. इसी के चलते गाजियाबाद और महाराष्ट्र के अंदर यति पर दो मुकदमे भी दर्ज किए गए थे. 

और पढ़ें - पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज वकीलों की हड़ताल, गाजियाबाद कोर्ट में लाठीचार्ज का विरोध

और पढ़ें - गाजियाबाद में कार की मांग पर अड़ा था दुल्हा,बंदी बनाकर लड़कीवालों ने सिखाया सबक

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Crime News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news