Muzaffarnagar News: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में मंगलवार को पुलिस मुठभेड़ देखने को मिली. पुलिस और लुटेरों के बीच दनादन चली गोलियां. इसमें एक डकैत मारा गया.
Trending Photos
Muzaffarnagar News in Hindi: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में मंगलवार को पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुजफ्फरनगर पुलिस और एसओजी टीम के साथ हुई मुठभेड़ में एक डकैत ढेर हो गया. बुढ़ाना थाना इलाके में देर रात ये मुठभेड़ हुई. मेरठ करनाल हाईवे के जौला जंगलों में पुलिस ने गैंग की घेराबंदी की थी.
जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर पुलिस और एसओजी टीम के साथ डकैतों की यह मुठभेड़ हुई थी. पुलिस ने जब घेराबंदी कर लुटेरों को आत्मसमर्पण के लिए ललकारा तो उनकी ओर से गोलीबारी शुरू हो गई. इस जवाबी एक्शन में चार डकैत घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. बाकी वहां से भाग जाने में कामयाब रहे.
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति का कहना है कि कि घायल लुटेरों में मोहित और सादमान के पैरों में गोली लगी है. देवेंद्र और मुंतियाज नाम के दो और लुटेरे भी घायल हुए हैं. दस्यु गैंग में विनोद गड़रिया भी शामिल है. इस दस्यु गैंग ने कई राज्यों में डकैती को अंजाम दिया है. अकेले मुजफ्फरनगर जिले में चार बड़े डाके डाले गए. उन डकैतों के पास से नकदी, गाड़ी और हथियार भी मिले हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी अभिषेक सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे।