Noida News: नोएडा में साइबर ठगों ने एक बुजुर्ग महिला को 56 घंटे तक मानसिक दबाव में रखकर उनसे 65 लाख रुपये की ठगी कर ली. ठगों ने खुद को कस्टम अधिकारी बताते हुए उन्हें डराया और महिला की एफडी तुड़वाकर पैसे ट्रांसफर करवा लिए.
Trending Photos
Noida News: नोएडा में एक दिल दहला देने वाली घटना में साइबर ठगों ने एक बुजुर्ग महिला को 56 घंटे तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ में रखकर 65 लाख रुपये की ठगी कर डाली. ठगों ने अपनी चालाकियों से महिला को फंसाकर उसकी एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) तुड़वाई और उससे पैसे ट्रांसफर करवाए. इस दौरान मानसिक दबाव और तनाव से महिला को अस्थमा का अटैक भी आया, जिससे उनकी जान को खतरा उत्पन्न हो गया था.
कैसे शुरु हुई घटना
घटना की शुरुआत एक कॉल से हुई, जिसमें ठगों ने खुद को कस्टम विभाग का अधिकारी बताया. उन्होंने बुजुर्ग महिला को यह झांसा दिया कि विदेश भेजे जा रहे एक पार्सल में ड्रग्स और अन्य आपत्तिजनक सामग्री पाई गई है, जो उनके नाम से भेजा गया है. महिला के लिए यह खबर हिला देने वाली थी, और इस घबराहट में उन्होंने ठगों की बातों पर भरोसा करना शुरू कर दिया.
56 घंटे का डिजिटल अरेस्ट
ठगों ने महिला को बताया कि इस मामले में नाम आने से बचने के लिए उन्हें कुछ कानूनी प्रक्रिया पूरी करनी होगी, जिसमें उन्हें कुछ पैसों का ट्रांसफर करना होगा. इस प्रक्रिया में ठगों ने महिला से लगातार संपर्क बनाए रखा और उन्हें अपने ही घर में कैद कर दिया. इस दौरान महिला को किसी से बात करने की अनुमति नहीं दी गई. यह 56 घंटे का डिजिटल अरेस्ट था, जहां महिला केवल ठगों के कहे अनुसार काम कर रही थी.
नहीं छोड़ा अस्थमा का दौरा पड़ने पर भी
महिला पर मानसिक दबाव का असर इस कदर था कि उन्हें अस्थमा का दौरा पड़ा. हालांकि ठगों ने इसका फायदा उठाते हुए उन्हें तुरंत एफडी तुड़वाने के लिए मना लिया और उन्हें 65 लाख रुपये का नुकसान हो गया. ठगी का एहसास तब हुआ जब उन्होंने अपने बैंक खाते में संतुलन जांचा और उन्हें पता चला कि उनकी जमा राशि पूरी तरह समाप्त हो चुकी है.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
महिला ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है, लेकिन ठगों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इस घटना ने नोएडा के निवासियों को सचेत किया है कि साइबर ठगी के नए तरीके लगातार सामने आ रहे हैं. पुलिस भी लोगों को ऐसे ठगों से सतर्क रहने की सलाह दे रही है, ताकि किसी भी अनजान कॉल या मेसेज पर भरोसा न किया जाए.
यह भी पढ़ें : छठ पूजा पर घर से संभल कर निकलें, जानें नोएडा-ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद तक कहां-कहां ट्रैफिक डायवर्जन
यह भी पढ़ें : Noida News: नोएडा में रफ्तार भरेंगे वाहन, 2 अंडरपास बनने से घटेगा ट्रैफिक जाम
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Noida Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी। उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!