Jewar Airport News: जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट सेवा शुरू होने का इंतजार करने वालों के लिए अच्छी खबर है. इस एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू होने की उलटी गिनती शुरू हो गई है. अधिकारियों की मानें तो जेवर एयरपोर्ट से फ्लाइट उड़ाने का ट्रायल आज से शुरू होने वाला है. जानिए इस एयरपोर्ट से कब फ्लाइट पहली उड़ान भरने वाली है?
Trending Photos
Jewar Airport News: जेवर के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) से जुड़ गुड न्यूज सामने आई है. जो लोग लंबे समय से जेवर एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार खत्म होने वाला है. यहां से उड़ान सेवा शुरू होने का काउंटडाउन शुरू हो गया है. दरअसल, आज (9 दिसंबर) सुबह 11 बजे ट्रायल शुरू हो जाएगा. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अधिकारियों की मानें तो एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का विमान नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेगा.
कब खत्म होगा ट्रायल?
जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट के आसपास विमान डेढ़ से दो घंटे उड़ान भरेगा. इस दौरान जो डाटा इकट्ठा किया जाएगा, उसके विश्लेषण के लिए डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) को उपलब्ध कराया जाएगा. यह ट्रायल की प्रक्रिया 15 दिसंबर तक पूरी हो जाएगी. इसके बाद डीजीसीए में एयरपोर्ट से कॉमर्शियल सेवा शुरू करने के लिए एरोड्रम के लाइसेंस के लिए आवेदन किया जाएगा.
कब शुरू होंगी उड़ान?
ऐसे में माना जा रहा है कि अगर ट्रायल रन वक्त रहते पूरा हो जाएगा तो जेवर एयरपोर्ट पर 17 अप्रैल 2025 से कॉमर्शियल फ्लाइट्स की उड़ानें शुरू हो जाएंगी. रिपोर्ट्स की मानें तो नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए इंटरचेंज का निर्माण लगभग पूरा हो गया है. फिनिशिंग का काम पूरा होते ही इंटरचेंज गाड़ियों के संचालन के लिए तैयार हो जाएगा, लेकिन इंटरचेंज से नोएडा एयरपोर्ट को जोड़ने वाली सड़क और दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे को जोड़ने वाले सड़क का काम अब तक पूरा नहीं है.
क्या कह रहे हैं अधिकारी?
अधिकारियों का कहना है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिए यमुना एक्सप्रेस वे पर आठ लेन चार लूप का इंटरचेंज बनाया गया है. इस निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने किया है. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से छह लेन का 31 किमी लंबा मार्ग इंटरचेंज से जुड़ेगा. अधिकारियों का कहना है कि एयरपोर्ट के शुरू होने से सड़क का काम भी पूरा हो जाएगा.
इंटरचेंज से किसे होगा फायदा?
यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया की मानें तो इंटरचेंज तैयार हो चुका है. इससे दिल्ली मुंबई और यमुना एक्सप्रेस वे भी आपस में जुड़ेंगे. दोनों सड़कों का निर्माण भी एयरपोर्ट शुरू होने तक पूरा हो जाएगा. इंटरचेंज से 750 मीटर लंबी आठ लेन रोड एयरपोर्ट से जोड़ेगी. इस महीने इंटरचेंज की क्वालिटी चेक करने के लिए गाड़ियों का संचालन हो सकता है. इससे लखनऊ, मथुरा, आगरा, नोएडा ग्रेटर नोएडा की ओर से आने जाने वाली गाड़ियां दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर आ जा सकेंगी. हरियाणा में सड़क की लंबाई 22 किमी है. बाकी गौतमबुद्ध नगर जिले में है.
यह भी पढ़ें: मेरठ-हापुड़ के बीच बसेगी नई टाउनशिप, 10 गांवों के किसानों की लगी लॉटरी