Noida Crime News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर-नोएडा से पति-पत्नी के रिश्ते को तार-तार करने की खबर सामने आ रही है. जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की साजिश रच डाली. पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
Noida News/भूपेश प्रताप सिंह: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर-नोएडा से पति-पत्नी के रिश्ते को तार-तार करने की खबर सामने आ रही है. जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रच दी और उसे प्रेमी के हाथों मौत के घाट उतरवा दिया. मामला ग्रेटर नोएडा की कासना थाना पुलिस क्षेत्र का बताया जा रहा है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
पति बन रहा था अड़चन
दोनों आरोपियों ने मृतक को रास्ते में से हटाने के लिए यह योजना बनाई थी. जब सोते समय मृतक का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में आला कत्ल बरामद कटार को बरामद कर लिया है. आपको बता दें कि कासना थाना क्षेत्र के सिरसा में 13 दिसंबर को एक कमरे के अंदर एक युवक का शव खून से लथपथ अवस्था में पड़ा मिला. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि उस युवक का नाम बनी सिंह था और वह मजदूरी किया करता था. इसके साथ ही वह सिरसा में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहा करता था. बनी के गले पर धारदार हथियार से वार करके हत्या की गई और उसके बाद से ही उसकी पत्नी मौके से फरार थी और उसका नंबर भी बंद आ रहा था.
पुलिस ने की तत्काल कार्रवाई
पुलिस के द्वारा तत्काल प्रभाव से इस मामले में टीम का गठन किया गया. साक्ष्यों और मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता से इस मामले में मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया. जब पुलिस के द्वारा महिला से पूछताछ की गई. तो उसके बाद पुलिस ने एक और आरोपी और महिला के प्रेमी बहादुर को गिरफ्तार किया. वहीं बहादुर की निशानदेही पर पुलिस में सिरसा गोल चक्कर के पास स्थित नाले से घटना में प्रयुक्त आला कत्ल को भी बरामद कर लिया.
शादी करने के लिए बनाया था प्लान
आपको बता दें कि दोनों ने मृतक की हत्या करने से पहले ही सेक्टर-37 जाकर शादी भी की थी. उसके बाद इन दोनों ने प्लान बनाया कि दोनों एक साथ रहेंगे और बनी को रास्ते से हटा देंगे. इसको लेकर उन्होंने पूरी योजना तैयार की. जिसके तहत आरोपी पत्नी पहले से ही अपने मायके चली गई और उसने अपने पति को फोन करके बताया कि उसके मौसी का लड़का तुम्हारे पास रहने आएगा. आरोपी बहादुर योजना के तहत बनी के कमरे पर पहुंच गया और वह अपने साथ एक कटार लेकर गया. रात्रि में जब बनी सो गया तो उसने बनी के गले पर वार कर दिया और उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद वह रात को ही कटार को नाले में फेंक मौके पर से फरार हो गया था. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्रेमी और प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
एडिशनल डीसीपी ने बताया
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि महिला ने पूछताछ में बताया कि उसका पति बनी उसके साथ मारपीट किया करता था. लेकिन करीब 1 वर्ष पहले वह एक शादी में गई. जहां उसकी मुलाकात बहादुर से हुई और इस दौरान उन लोगों ने दूसरे को अपने नंबर दे दिए. जिसके बाद उन दोनों के बीच बातचीत होने लगी. एक दिन महिला और उसके पति बनी के बीच में झगड़ा हो गयाय इस दौरान बनी ने उसके साथ में मारपीट कर दीय जिसके बारे में महिला ने यह पूरी बात बहादुर को बताई और इन लोगों ने तय किया कि हम लोग इसको रास्ते से हटा देंगे.
और पढ़ें - जन्म देते ही कचरे में फेंका नवजात, कलयुगी मां का नहीं पिघला दिल
और पढ़ें - शादी से किया इनकार तो बौखला गया सिरफिरा, लड़की को सरेआम चाकुओं से गोद डाला
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Noida News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!