Noida : हवालात की सलाखें काटकर भागा कार चोर, फिर कठघरे में खड़ी हुई नोएडा पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2260379

Noida : हवालात की सलाखें काटकर भागा कार चोर, फिर कठघरे में खड़ी हुई नोएडा पुलिस

वाहन चोरी के आरोप में गिरफ्तार बदमाश हवालत तोड़कर फरार हो गया , पुलिस कमिश्नर ने दिये जांच के आदेश

Noida : हवालात की सलाखें काटकर भागा कार चोर, फिर कठघरे में खड़ी हुई नोएडा पुलिस

Noida News  : उत्तर प्रदेश के हाईटेक जिले नोएडा की पुलिस फिर कठघरे में है. यहां के सेक्टर 49 के पुलिस स्टेशन से एक कार चोर हवालात की जाली काटकर फरार हो गया. इससे पहले नोएडा में पुलिस हिरासत के दो अलग-अलग मामलों में संदिग्ध की मौत की घटना हुई थी . इसके बाद पुलिस कमिश्नरेट में हंगामा मच गया . हंगामा होने के बाद पुलिस आयुक्त ने इस मामले को बहुत गंभीरता से लेते हुए भूमिका बनाई फिर जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात कर दिया .

जानकारी के मुताबिक सेक्टर 49 पुलिस ने कल शाम मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में सेक्टर 22 निवासी सोनू को गिरफ्तार किया था . उस पर पहले से ही पांच केस दर्ज है. आरोपी आज सुबह हवालात की जाली को काट कर फरार हो गया। पुलिस उपायुक्त विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना से पहले भी पुलिस लापरवाही की वजह से चिपियाना बुजुर्ग गांव  में एक आरोपी ने पुलिस  मौजूदगी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी . इस मामले की चल ही रही थी कि इसी बीच यह घटना भी हो गई।

Trending news