Film City News: बोनी कपूर ने यमुना अथॉरिटी को ग्रेटर नोएडा फिल्म सिटी को मास्टर प्लान सौंपा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2572862

Film City News: बोनी कपूर ने यमुना अथॉरिटी को ग्रेटर नोएडा फिल्म सिटी को मास्टर प्लान सौंपा

Greater Noida Film City News: बॉलीवुड फिल्म निर्माता निर्देशक बोनी कपूर ने गुड न्यूज दी है. यमुना अथॉरिटी को ग्रेटर नोएडा फिल्म सिटी का मास्टर प्लान उन्होंने सौंपा है.  

Greater Noida Film City

Greater Noida Film City Latest News: बॉलीवुड फिल्म निर्माता निर्देशक बोनी कपूर ने अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी का मास्टर प्लान सौंप दिया है.  बोनी कपूर मंगलवार को यमुना प्राधिकरण पहुंचे. कहा जा रहा है कि जनवरी में फिल्म सिटी का शिलान्यास होगा. प्रथम चरण में 230 एकड़ में  फिल्म सिटी विकसित होगी. दुनिया भर के देशों का भ्रमण करने के बाद ये मास्टर प्लान तैयार हुआ है.

माना जा रहा है कि यमुना विकास प्राधिकरण अब फिल्म सिटी के इस मास्टरप्लान का अध्ययन करेगा. मास्टरप्लान को मंजूरी के बाद इस पर आगे शिलान्यास की तैयारी शुरू होगी. सीएम योगी आदित्यनाथ जनवरी 2025 में इसका शिलान्यास कर सकते हैं. दिवंगत श्रीदेवी के पति बोनी कपूर के साथ भूटानी इंफ्रास्ट्रक्चर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स ने नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी के लिए कुछ महीनों पहले एक समझौते पर हस्ताक्षर किया था. एमओयू के बाद ही मास्टर प्लान की तैयारी होने लगी थी. इसी के तहत बोनी कपूर मुंबई से यमुना अथॉरिटी के दफ्तर पहुंचे और मास्टर प्लान जमा कराया. 

बोनी कपूर बोले-अलग होगी फिल्म सिटी
ग्रेटर नोएडा फिल्म सिटी को बोनी कपूर ने अपनी बात खुलकर रखी. उन्होंने कहा कि यमुना अथॉरिटी ऑफिस में मास्टर प्लान दूसरों से काफी अलग है. रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद से भी कई बातों में यह अलग होगी.फिल्मी सितारों के खान-पान को लेकर विशेष इंतजाम होंगे. शूटिंग के लिए जाने साथ शेफ को ले जाना उनके लिए मजबूरी और महंगा पड़ जाता है. यहां कांटीनेंटल होटल के साथ शेफ की सुविधा भी होगी.

 

 

Trending news