वाराणसी में गंगा का जल स्तर बढ़ने से नौकायन पर रोक, करीब 50,000 की रोजी-रोटी प्रभावित
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand735597

वाराणसी में गंगा का जल स्तर बढ़ने से नौकायन पर रोक, करीब 50,000 की रोजी-रोटी प्रभावित

गंगा का जलस्तर बढ़ने से वाराणसी के सभी 84 घाटों का आपस में संबंध टूट गया है. वाराणसी जिला प्रशासन ने गंगा नदी में नौका संचालन पर 15 सितंबर तक रोक लगा दी है.

वाराणसी में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान की ओर बढ़ रहा है.

नवीन पांडेय/वाराणसी: वाराणसी में गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. घाट पूरी तरह से डूब चुके हैं और गंगा का पानी घाटों के किनारे स्थित मंदिरों में पहुंच गया है. काशी में गंगा नदी के जलस्तर का चेतावनी निशान 70.26 मीटर है, जबकि खतरे का निशान 71.262 मीटर है. बुधवार को नदी का जलस्तर 65.79 मीटर तक पहुंच गया था.

नोएडा: दुकानदार की पिटाई करते वायरल हुआ दरोगा का वीडियो, अब DCP ने कर दी छुट्टी 

गंगा में नौका संचालन पर रोक
गंगा का जलस्तर बढ़ने से वाराणसी के सभी 84 घाटों का आपस में संबंध टूट गया है. वाराणसी जिला प्रशासन ने गंगा नदी में नौका संचालन पर 15 सितंबर तक रोक लगा दी है. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. जल पुलिस लगातार घाटों पर गश्त कर रही है. प्रशासन की ओर से नाविकों को किसी भी हाल में पर्यटकों को नाव पर नहीं बैठाने की हिदायत दी गई है.

कानपुर: दो पक्षों में जमकर चले पत्थर, रात भर फ्लैग मार्च के बाद पुलिस CCTV से बवालियों  तक पहुंचेगी 

गंगा आरती का स्थान भी बदला
विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती का भी स्थान बदल गया है. एनडीआरएफ को भी सतर्क कर दिया गया है. बनारस नौकायन सेवा समिति के अध्यक्ष शंभू साहनी ने बताया कि गंगा नदी में राजघाट से अस्सी घाट के बीच करीब 1800 से ज्यादा मोटर बोट चलती हैं. गंगा उस पार से जो लोग आते जाते थे, उनको अब दिक्कत होगी. साथ ही गंगा किनारे होने वाले धार्मिक आयोजनों पर भी प्रभाव पड़ेगा. शंभू साहनी के मुताबिक करीब 50 हजार लोगों की रोजी-रोटी प्रभावित हुई है.

WATCH LIVE TV

Trending news