Uttarakhand News: उत्तराखण्ड को दिल्ली में मीला अपना घर, इमारत देख आएगी पहाड़ों की याद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2503179

Uttarakhand News: उत्तराखण्ड को दिल्ली में मीला अपना घर, इमारत देख आएगी पहाड़ों की याद

Uttarakhand News: नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में उत्तराखण्ड राज्य के भव्य अतिथि गृह 'उत्तराखण्ड निवास' का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकार्पण किया. लगभग 120 करोड़ की लागत से निर्मित इस भवन में उत्तराखण्ड की संस्कृति, लोक कला और पारंपरिक पहाड़ी वास्तुकला को दर्शाया गया है. मुख्यमंत्री ने इसे राष्ट्रीय राजधानी में उत्तराखण्ड की गरिमा का प्रतीक बताया.

Uttarakhand News

Uttarakhand News: बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में उत्तराखण्ड के अतिथि गृह ‘उत्तराखण्ड निवास’ का लोकार्पण किया. लगभग 120 करोड़ की लागत से बने इस भवन में उत्तराखण्ड की संस्कृति, लोक कला और वास्तुकला की झलक मिलती है. पारंपरिक पहाड़ी पत्थरों से निर्मित इस भवन में श्री अन्न उत्पादों और जैविक उत्पादों के लिए विशेष काउंटर भी बनाया गया है.

लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की उपस्थिति
नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में बुधवार को उत्तराखण्ड राज्य अतिथि गृह ‘उत्तराखण्ड निवास’ का मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लोकार्पण किया गया. इस भव्य भवन का निर्माण 120 करोड़ 52 लाख की लागत से किया गया है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा जिले के मार्चुला बस दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

उत्तराखण्ड की संस्कृति और वास्तुकला का प्रतीक
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड निवास का निर्माण प्रदेश की अनूठी संस्कृति, लोक कला और वास्तुकला को प्रदर्शित करने के लिए किया गया है. यहां की दीवारें पारंपरिक पहाड़ी शैली के सुंदर पत्थरों से बनी हैं, जो राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को संजीवित करती हैं. यह भवन न केवल उत्तराखण्ड की कला को उभारता है, बल्कि देश-विदेश से आने वाले अतिथियों को सुविधा और आतिथ्य का अनुभव भी कराएगा.

श्री अन्न और जैविक उत्पादों के लिए विशेष काउंटर
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि उत्तराखण्ड निवास में राज्य के पारंपरिक व्यंजनों के साथ-साथ श्री अन्न और जैविक उत्पादों के लिए विशेष काउंटर स्थापित किए जाएं. यहां पर उत्तराखण्ड की पहचान टोपी, पिछोड़ा, शॉल, जैकेट सहित महिला स्वयं सहायता समूहों के बनाए उच्च गुणवत्ता के उत्पादों की बिक्री की भी व्यवस्था की जाएगी.

राष्ट्रीय राजधानी में राज्य की गरिमा का प्रतीक बनेगा भवन
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड निवास, राष्ट्रीय राजधानी में प्रदेश की गरिमा का प्रतीक बनेगा. यह भवन प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं को नई ऊंचाई देगा और श्रेष्ठ उत्तराखण्ड के संकल्प को साकार करेगा. उन्होंने इस भवन के निर्माण में योगदान देने वाले सभी सहयोगियों का आभार जताया और श्रमिकों के समर्पण की सराहना की.

रजत जयंती वर्ष में उत्तराखण्ड की उपलब्धियाँ
मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखण्ड अपनी रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहा है. पिछले वर्षों में राज्य में कई योजनाएं और नीतियाँ लागू की गई हैं, जिसके कारण नीति आयोग की रैंकिंग में राज्य को सतत विकास के लक्ष्यों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. ईज ऑफ डुइंग बिजनेस में उत्तराखण्ड ने एचीवर्स और स्टार्टअप में लीडर्स की श्रेणी हासिल की है. राज्य की जीएसडीपी में 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और रोजगार में वृद्धि के साथ बेरोजगारी दर में 4.4 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है.

राज्य में लागू किए गए महत्वपूर्ण कानून
मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखण्ड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनने की दिशा में अग्रसर है. इसके साथ ही, नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण विरोधी कानून, तथा अवैध कब्जों को हटाने जैसे कदम उठाए गए हैं. राज्य में लव जिहाद और थूक जिहाद जैसी गतिविधियों पर भी सख्ती बरती जा रही है.

आने वाले बजट सत्र में सख्त भू-कानून
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि आने वाले बजट सत्र में राज्य में एक सख्त भू-कानून लाया जाएगा, जिसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. राज्य सरकार उत्तराखण्ड के अंतिम व्यक्ति तक विकास की धारा को पहुंचाने के प्रति संकल्पित है.

प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल, श्री गणेश जोशी, डॉ. धन सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद श्री अजय भट्ट, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट, सांसद श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह सहित कई विधायकगण और अधिकारी उपस्थित रहे.

उत्तराखण्ड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Uttarakhand News। उत्तराखण्ड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news