उत्तराखंड में 16 हजार गरीबों को मिलेगी छत, 15 बड़े प्रोजेक्ट पर न्यू ईयर में मिलेगी गुड न्यूज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2545181

उत्तराखंड में 16 हजार गरीबों को मिलेगी छत, 15 बड़े प्रोजेक्ट पर न्यू ईयर में मिलेगी गुड न्यूज

Uttarakhand News: उत्तराखंड में 16,000 किफायती घरों का निर्माण किया जा रहा है. उत्तराखंड आवास विकास परिषद 15 आवासीय परियोजनाओं पर काम कर रहा है. मार्च 2025 तक ये सभी घर तैयार हो जाएंगे. 

Uttarakhand News, AI Photo

Uttarakhand News: आवासहीन परिवारों के लिए किफायती घरों  का सपना साकार हो रहा है. उत्तराखंड आवास विकास परिषद और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण  मिलकर 16,000 घरों का निर्माण कर रहे हैं. ये परियोजनाएं मुख्यतः निर्बल आय वर्ग के परिवारों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही हैं.

परियोजनाओं की स्थिति
उत्तराखंड आवास विकास परिषद 15 आवासीय परियोजनाओं पर काम कर रहा है, जिसमें 12,856 घर शामिल हैं. इनमें से 1,760 घर पहले ही लाभार्थियों को सौंपे जा चुके हैं. एमडीडीए द्वारा देहरादून में तीन परियोजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें ट्रांसपोर्ट नगर और तरला आमवाला की परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं. धौलास की परियोजना मार्च 2025 तक पूरी होने की संभावना है.

लाभार्थियों के लिए विशेष योजनाएं
इन घरों की कुल लागत छह लाख रुपए है, जिसमें से साढ़े तीन लाख रुपए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के तहत अनुदान के रूप में मिलते हैं. लाभार्थियों को मात्र ढाई लाख रुपए देकर ये घर प्राप्त होते हैं। इस योजना के तहत तीन लाख रुपए से कम वार्षिक आय वाले परिवार पात्र हैं.

प्रधानमंत्री की प्रेरणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ की गई पीएम आवास योजना के अंतर्गत इन परियोजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है. इस योजना का उद्देश्य प्रत्येक आवासहीन परिवार को पक्का घर उपलब्ध कराना है. 

इसे भी पढे़: उत्तराखंड के इस इलाके में एक महीने बाद दीपावली, पांच दिनों तक चलेगा बूढ़ी दिवाली का त्योहार

यूपी का लाल संभालेगा पहाड़ की कानून व्यवस्था, जानिए कौन हैं उत्तराखंड के नए डीजीपी दीपम सेठ

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Uttarakhand News in Hindi और पाएं Latest Deharadun News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news