देहरादून के नामी प्रॉपर्टी डीलर के घर ईडी रेड, पूर्व सीएम के करीबी के घर मिला रहस्यमयी थैला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2561849

देहरादून के नामी प्रॉपर्टी डीलर के घर ईडी रेड, पूर्व सीएम के करीबी के घर मिला रहस्यमयी थैला

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी के घर ईडी ने छापेमारी की कार्रवाई की है. देहरादून में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी राजीव जैन के घर ईडी का छापा पड़ा है. बताया जा रहा है कि जमीन से जुड़े मामले को लेकर ईडी की कार्रवाई चल रही है.

Rajeev jain ED raid

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी के घर ईडी ने छापेमारी की कार्रवाई की है. देहरादून के चमन विहार में कांग्रेस नेता और प्रॉपर्टी डीलर राजीव जैन के घर ईडी का छापा पड़ा है. बताया जा रहा है कि जमीन से जुड़े मामले को लेकर ईडी की कार्रवाई चल रही है. बैंकिंग से जुड़े दस्तावेजों की फिलहाल जांच हो रही है. देहरादून के थाना पटेल नगर क्षेत्र का यह पूरा मामला है. 

बन सकता है करोड़ों के धन शोधन का केस
जानकरी है कि ईडी और सीआईएसएफ की टीम करीब 18 गाड़ियों में राजीव जैन के घर पहुंची थी. मंगलवार की सुबह चार बजे से राजीव जैन के घर पर ईडी टीम ने ये कार्रवाई शुरू की. बताया जा रहा है कि कार्रवाई के समय करोड़ों की जमीन के दस्तावेज के साथ ही कुछ नकदी भी बरामद की गई है. राजीव जैन पूर्व सीएम हरीश रावत के करीबी बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि राजीव जैन पर करोड़ों के धन शोधन का केस भी बन सकता है.

रहस्यमयी थैला
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी राजीव जैन के घर छापेमारी की कार्रवाई की गई, बताया जा रहा है कि राजीव जैन के घर से एक बड़ा थैला छत से फेंका गया था जो उनके पड़ोसी के घर के पास गिरा था. जिसको अधिकारियों ने रिकवर कर लिया है. उसको सीआईएफ के जवानों की निगरानी में थैला अंदर जाते हुए दिखाई दिए हैं. फिलहाल छापेमारी की कार्रवाई में पता चल पाएगा कि आखिर इस थैले में क्या था.

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में सस्ती होगी बिजली, निकाय चुनाव के पहले धामी सरकार ने आम आदमी को दिया बड़ा तोहफा

यह भी पढ़ें - Uttarakhand Nikay Chunav: उत्तराखंड निकाय चुनाव का रास्ता हुआ साफ, शहरी निकायों में OBC आरक्षण विधेयक को मिली मंजूरी

उत्तराखंड के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Uttarakhand News और Dehradun Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर 

Trending news