CM योगी ने किया BRD मेडकिल कॉलेज का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand707108

CM योगी ने किया BRD मेडकिल कॉलेज का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

सीएम योगी ने बताया कि बीते तीन साल में विभागों के बीच समन्वय के जरिए संचारी रोगों में 60 फीसदी और मौतों पर 90 फीसदी तक की कमी लाने में कामयाबी मिली है.

फोटो साभार: @myogioffice

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. सीएम योगी ने यहां वॉर्ड में जाकर मरीजों का हाल-चाल भी जाना. साथ ही कोविड-19, जैपनीज इंसेफलाइटिस और एईएस (एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम) की रोकथाम के लिए समीक्षा बैठक की.

बैठक में गोरखपुर और बस्ती मंडल के स्वास्थ्य विभाग की टीम और आलाधिकारी शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने कोविड-19, जेई और एईएस की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए. मीडिया से चर्चा में सीएम योगी ने कहा कि कोरोना के साथ-साथ जेई, एईएस और डेंगू जैसे संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए कार्य योजना का आगाज 1 जुलाई से हो चुका है. सीएम योगी ने बताया कि बीते तीन साल में विभागों के बीच समन्वय के जरिए संचारी रोगों में 60 फीसदी और मौतों पर 90 फीसदी तक की कमी लाने में कामयाबी मिली है.

सीएम ने कहा कि इस बार चैलेंज ज्यादा है क्योंकि कोरोना के साथ-साथ कई बीमारियों का भी खतरा है. लेकिन वॉर्ड स्तर पर सर्विलांस की टीमें सक्रिय हैं, जो कोविड -19 की स्क्रीनिंग के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर संचारी रोगों के डिटेक्टशन का भी काम करेंगी. सीएम ने दावा किया कि कोरोना के साथ-साथ जेई, एईएस और डेंगू पर भी नियंत्रण करने कामयाब होंगे.

Trending news