UP Accident: उत्तर प्रदेश में दो बड़े सड़क हादसे हुए हैं. ये हादसे पीलीभीत और चित्रकूट में हुए. इन हादसों में 12 लोगों की मौत हो गई है.
Trending Photos
UP Accident: उत्तर प्रदेश में दो बड़े सड़क हादसे हुए हैं जिनमें 12 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं. ये हादसे पीलीभीत और चित्रकूट में हुए हैं. चित्रकूट में ट्रक और बोलेरो की आमने सामने की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं यूपी के पीलीभीत में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा कर खाई में गिर गिई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई.
मुख्यमंत्री योगी ने जनपद पीलीभीत में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.
चित्रकूट में बड़ा सड़क हादसा
पीलीभीत के रैपुरा में ट्रक और बोलेरो के बीच भीषण टक्कर हो गई जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल भेजा, जहां 5 को मृतक घोषित किया गया. 6 लोगों को प्रयागराज रेफर किया गया. पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. जानकारी के मुताबिक बोलेरो सवार प्रयागराज चित्रकूट की ओर आ रहे थे जहाँ रैपुरा में ट्रक से आमने सामने की भिड़ंत हो गई. ये घटना शुक्रवार सुबह 5 बजे की बताई जा रही है. रैपुरा थाना क्षेत्र का मामला है. घटना का शिकार होने वाले यात्री मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया.
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि घटना रैपुरा थाना क्षेत्र के रैपुरा की है, जहां सुबह 5:00 करदी की तरफ से ट्रक जा रहा था और प्रयागराज की तरफ से बोलेरो आ रही थी जिनकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई. बोलेरो में 11 यात्री सवार थे जिनमें से पांच की मौत हो गई है और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. एक की मौत अस्पताल में हो गई.कुल मिलाकर छह लोगों की मौत हुई है. घायलों को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां से हालत गंभीर होने पर प्रयागराज रेफर कर दिया गया है.
पीलीभीत में 6 की मौत
पीलीभीत में अनियंत्रित होकर एक कार पेड़ से टकराकर खाई में गिर गई. इस हादसे में भी 6 लोगों की जान चली गई. हादसे में कई के घायल होने की सूचना है. हादसे की सूचना मिलते ही न्यूरिया थाना पुलिस पहुंच गई. कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी. हादसा इतना भीषण था कि कार काटकर सभी को बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग उत्तराखंड के खटीमा के रहने वाले हैं. स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से हादसे के बाद कार निकाली गई. ये हादसा पीलीभीत टनकपुर हाईवे के थाना न्यूरिया कस्बे में हुआ. बताया जा रहा है कि ये हादसा ड्राइवर को नींद की झपकी आने से हुआ.
लखनऊ में तीन की मौत
लखनऊ सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई है. ये हादसा माल थाना क्षेत्र में शादी समारोह से लौटते समय हुआ.