UP Flood Relief News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बाढ़ग्रस्त इलाकों में लाखों प्रभावित लोगों तक मदद पहुंचा रही है. मुख्यमंत्री स्वयं सीधी निगरानी कर रहे हैं.
Trending Photos
लखनऊ| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों की निगरानी कर रहे हैं. बाढ़ प्रभावित 26 शहरों में युद्धस्तर पर राहत संबंधी कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है. अब तक बाढ़ से प्रभावित 9 लाख से ज्यादा लोगों को राहत सहायता पहुंचाई जा चुकी है. बाढ़ से क्षतिग्रस्त 2138 मकानों के मुकाबले 1759 लाभार्थियों को निशुल्क आवास की सुविधा प्रदान की गई है. जबकि 379 लाभार्थियों को लाभ देने की प्रक्रिया चल रही है.
9 लाख से अधिक लोगों को पहुंचाई गई राहत सहायता
राहत आयुक्त जीएस नवीन ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के 26 जनपद बाढ़ से प्रभावित हैं. इनमें लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, कुशीनगर, शाहजहांपुर, बाराबंकी, सीतापुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बलिया, गोरखपुर, बरेली, आजमगढ़, हरदोई, अयोध्या, बहराइच, बदायूं, फर्रुखाबाद, बस्ती, देवरिया, मऊ, मुरादाबाद, रामपुर, महाराजगंज, उन्नाव, पीलीभीत और श्रावस्ती शामिल हैं. इन बाढ़ प्रभावित जिलों की 77 तहसील के 1809 गांवों, 40 वार्ड और 141 कटान गांव समेत कुल 16 लाख से अधिक जनसंख्या प्रभावित है. इनमें से 9, 23,134 लोगों को राहत सहायता पहुंचाई गई है. वहीं अब तक 34959 मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है.
आपदा में अब तक 17 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इनके परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 4-4 लाख रुपये की सहायता धनराशि प्रदान की जा चुकी है. वहीं 29 मवेशियों की बाढ़ के चपेट में आने से मौत हो चुकी है. योगी सरकार सभी पशु पालक को मुआवजा दे चुकी है. इतना ही नहीं बाढ़ की चपेट में आने से अब तक कुल 2138 मकानों क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. इसके मुकाबले 1759 लाभार्थियों को निशुल्क आवास की सुविधा प्रदान की गयी है. जबकि 379 लाभार्थियों को लाभ देने की प्रक्रिया चल रही है. राहत आयुक्त ने बताया कि 101 सार्वजनिक परिसंपत्तियां भी बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं.
सीएम योगी ने जानी प्रयागराज के जनप्रतिनिधियों के मन की बात, केशव प्रसाद मौर्य नदारद
2 लाख से अधिक बांटे गये खाद्यान्न पैकेट
राहत आयुक्त ने बताया कि वर्तमान में बाढ़ से प्रदेश की 3,44,0,12.656 हेक्टेयर जमीन प्रभावित है। उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावितों की सहायता के लिए 2773 नाव और मोटरबोट का संचालन किया जा रहा है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में 2,12,678 खाद्यान्न पैकेट तथा 8,01,198 लंच पैकेट वितरित किए जा चुके हैं। इसके साथ ही 52 लंगर का संचालन किया जा रहा है। मवेशियों के लिए 3492.4 कुंटल भूसा वितरित किया गया है।
मेडिकल टीमों का गठन
प्रदेश में अब तक 1357 बाढ़ शरणालय, 1508 बाढ़ चौकियां और 2014 मेडिकल टीम का गठन किया गया है। इसके अलावा अब तक कुल 15764 व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। प्रदेश में अब तक कुल 9,47,932 क्लोरीन टैबलेट एवं 3,83,268 ओआरएस का वितरण किया गया है। वर्तमान में बाढ़ शरणालय में 2666 व्यक्ति रह रहे हैं।