Chitrakoot News: चित्रकूट जिला पंचायत सदस्य मीरा भारती द्वारा सोशल मीडिया (फेसबुक) प्लेटफार्म पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी पर बवाल मच गया. आइए जानें मीरा भारती कौन हैं.
Trending Photos
चित्रकूट: सोशल मीडिया (फेसबुक) प्लेटफार्म पर चित्रकूट जिला पंचायत सदस्य मीरा भारती द्वारा ब्राह्मण समाज के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस विवादित बयान से आहत ब्राह्मण समाज ने मीरा भारती के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया और रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर खूब विरोध प्रदर्शन किया. अखिल भारतीय ब्राहृमण एकता परिषद के बैनरतले मामले को लेकर प्रदर्शन करते हुए डीएम और एसपी को ज्ञापन दिया गया जिसमें कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई गई.
सख्त कार्रवाई की मांग
पुलिस ने तहरीर के आधार पर फिलहाल जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर लिया है. ब्राह्मण समाज से जुड़े लोग परिषद के जिलाध्यक्ष शिवशंकर त्रिपाठी की अगुवाई में लामबंद हुए और नारेबाजी करते हुए एसपी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया. इसके बाद मामले को लेकर सीओ सिटी राजकमल को लोगों ने ज्ञापन भी सौंप दिया. मामले को लेकर जानकारी भी जिसमें बताया गया है कि चित्रकूट जिला पंचायत सदस्य मीरा भारती ने ब्राह्मण समाज के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की है जिससे पूरा ब्राह्मण समाज आहत है. मीरा भारती के खिलाफ आरोप लगाया गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अभद्र टिप्पणी को वायरल करके जिले में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ा जा रहा है. लोगों की मांग है कि इस तरह के लोगों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में ब्राह्मण समाज चुप नहीं रहने वाला है.
तहरीर के आधार पर केस दर्ज
एसपी अरुण कुमार सिंह ने इस केस को बड़ी ही गंभीरता से लिया है. उन्होंने ये भी कहा है कि केस में मामले की जांच की जाएगी और फिर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. प्रदर्शन के बाद कर्वी कोतवाली में पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया है. जिला पंचायत सदस्य मीरा भारती के खिलाफ पुलिस द्वारा नामजद केस दर्ज कर लिया गया है.
मीरा भारती के बारे में
मीरा भारती चित्रकूट जिले के खांच गांव की रहने वाली हैं. एक दलित लड़की के रूप में पहचान रखने वाली मीरा भारती जिला पंचायत सदस्य हैं. महज 14-15 साल में भारती की शादी तो हुई लेकिन वैवाहिक जीवन अच्छा होने के कारवो घर लौट आईं और अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की. इसके लिए भारती के मां ने शादी में मिले अपने गहनों को बेचकर उनका स्कूल में दाखिला करवा दिया. छोटी सी ही उम्र से ही राजनीति के मैदान में उतरी भारती ने एक से एक धुरंधर को टक्कर गी और सियासी कामयाबी पाती गई.
चित्रकूट की सबसे कम उम्र की जिला परिषद सदस्य
साल 2010 में बहुजन समाज पार्टी की कार्यकर्ता के तौर पर मीरा भारती ने अपना राजनीतिक करियर शुरू किया और चित्रकूट में महिलाओं और दलितों को उनका हक दिलवाने वाली आवाज के तौर पर अपनी पहचान बनाई. साल 2021 में बसपा पार्टी के टिकट पर मीरा भारती ने ज़िला परिषद का चुनाव लड़ा व जीत हासिल की इसके बाद चित्रकूट की सबसे कम उम्र की जिला परिषद सदस्य बनीं.
6 महीने के लिए जेल
गांव के लोग मीरा भारती के बेबाक अंदाज देखकर उन्हें जूनियर मायावती कहते हैं. महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने के लिए मीरा भारती सरकार के सामने दीवार बनी रही हैं इसके लिए जेल भी गईं. साल 2020 में जब लॉकडाउन लगा तो प्रदेश के कई जगहों पर महिलाओं के साथ हिंसा व शोषण के मामले सामने आए जिसके खिलाफ भारती ने आवाज उठाई. चित्रकूट में इस बढ़ती हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई, ओले गिरने की वजह से किसानों को हुए नुकसान पर मुआवजा न मिलने की बात को उन्होंने सरकार के सामने भी रखी. हालांकि, तब भी मीडिया में दिए उनके बयान पर हंगामा हो गया. मीर 6 महीने के लिए जेल भी जा चुकी है.
यह भी पढ़ें- Banda News: कौन थे सिमोनी धाम के संत स्वामी अवधूत महाराज, संन्यास के बाद हमेशा खड़े होकर सोए
यह भी पढ़ें : Chitrakoot Link Expressway: कौड़ियों की जमीन करोड़ों के भाव खरीदेगी सरकार, बुंदेलखंड के इन 13 गांवों की लगी लॉटरी
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Chitrakoot Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!