Bareilly News: लोकसभा के चुनावी दंगल में कूदेगा मौलाना तौकीर रजा, इस मुस्लिम बाहुल्य सीट से लडे़गा चुनाव- सूत्र
Advertisement

Bareilly News: लोकसभा के चुनावी दंगल में कूदेगा मौलाना तौकीर रजा, इस मुस्लिम बाहुल्य सीट से लडे़गा चुनाव- सूत्र

Maulana tauqeer raza: उच्चतम न्यायालय से निचली अदालतों के आदेशों पर रोक से मिली राहत के बाद मौलाना सियासी राह पर आगे बढ़ने की तैयारी में हैं. 

lok sabha election 2024

lok sabha election​ 2024: इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष और बरेली दंगो के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर रजा दूसरी बार चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है. सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि कि मौलाना 19 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल कर सकते है. कायस लगाए जा रहे है विवादों के मौलाना तौकीर रजा बरेली से चुनावी मैदान में कूद सकते है. 

मौलाना तौकी रजा बरेली दंगो के मुख्य आरोपी है. उच्चतम न्यायालय से निचली अदालतों के आदेशों पर रोक से मिली राहत के बाद मौलाना सियासी राह पर आगे बढ़ने की तैयारी में हैं. वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को आईएमसी का समर्थन मिला था और बरेली से प्रवीण सिंह ऐरन सांसद बने थे. वहीं पिछले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस को आईएमसी ने दोबारा समर्थन दिया था. बता दें कि मौलान तौकीर रजा कि पिता रेहान रजा खां ने मुस्लिम समुदाय के मामलों को उठाने के लिए आईएमसी का गठन किया था. वर्ष 2000 में आईएमसी की कमान मौलाना को मिली. 

यह भी पढ़े- 

Trending news