Ayodhya News: राम मंदिर के पहले तल का निर्माण कार्य पूरा, जानिए कब होगी राम दरबार की स्थापना?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2437464

Ayodhya News: राम मंदिर के पहले तल का निर्माण कार्य पूरा, जानिए कब होगी राम दरबार की स्थापना?

Ayodhya News:  भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हो चुकी है. मंदिर के प्रथम तल का काम लगभग पूरा हो चुका है. जबकि  दूसरे तल का निर्माण चल रहा है. राममंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार की स्थापना की जानी है. 

Ayodhya News

Ayodhya News( सत्यप्रकाश): अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हो चुकी है. मंदिर के प्रथम तल का काम लगभग पूरा हो चुका है. जबकि  दूसरे तल का निर्माण चल रहा है. राममंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार की स्थापना की जानी है. माना जा रहा है कि 22 जनवरी के आसपास कि तिथि पर किया जाएगा. लेकिन अभी इस मामले पर ट्रस्ट के द्वारा कोई अधिकृत बयान सामने नहीं आया है.

राजस्थान में तैयार हो रहीं मूर्ति
प्रथम तल पर राम दरबार की स्थापना के लिए मूर्तियों को राजस्थान के जयपुर में तैयार किया जा रहा है. सफेद संगमरमर के पत्थर पर इन मूर्तियों को आकार देने का काम किया जा रहा है. राम दरबार के श्रीविग्रह की ऊंचाई करीब 4.5 फीट होगी. इस राम दरबार में श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान, भरत व शत्रुघ्न की मूर्ति गढ़ी जा रही है. इसी तरह परिसर में सप्त मंडपम की स्थापना की जाएगी है. 

22 जनवरी को मनाया जाएगा प्राण-प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव
वैसे तो 22 जनवरी को प्राणप्रतिष्ठा का वार्षिकोत्सव मनाया जायेगा. लेकिन ट्रस्ट अभी किसी कार्यक्रम की भी कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है. ट्रस्ट के सदस्य निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास का मानना है कि नए वर्ष पर राम दरबार की स्थापना की जाएगी. इसको लेकर ट्रस्ट विचार कर रहा है.

क्या बोले नृपेंद्र मिश्र?
मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि राम मंदिर के प्रथम स्थल पर राम दरबार की स्थापना 2025 के जनवरी में किया जाएगा. इसके साथ ही अक्टूबर माह से मंदिर के शिकार निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा. राम मंदिर के प्रथम तल का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है. और जो राम दरबार की मूर्ति के क्ले कार्य करने के बाद फाइबर का डिजाइन तैयार किया जाता है.

स्थापना को लेकर ट्रस्ट लेगा फैसला
उसके बाद उसे डिजाइन को पत्थर पर चढ़ाया जाता है. मोती के जो आर्टिस्ट है वासुदेव कामत ने क्ले का मुआयना किया है और उसे पास भी कर दिया है. अब पत्थर पर कार्बन का काम किया जाना है. जो कि नवंबर के अंत तक पूर्ण हो जाएगी. उसके बाद स्थापना के विषय पर ट्रस्ट निर्णय लेगा. लेकिन मेरे अनुमान से इस प्रकार का कार्यक्रम दिसंबर के बाद ही संभव हो पाएगा. यूं कहा जा सकता है कि 2025 का जो प्रारंभ माह में प्रथम तल और द्वितीय तल का पूर्ण रूप से निर्माण कर भगवान राम के दरबार में भगवान राम माता सीता उनके तीनों भाई और हनुमान जी की स्थापना हो पाएगी.

तारीख को लेकर वैदिक विद्वान लेंगे फैसला- 
श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सहयोगी और विश्व हिंदू परिषद के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि प्रथम मंजिल पर राम दरबार की स्थापना होना है. 22 जनवरी की तिथि अपने आप में बहुत ही महत्वपूर्ण है और आने वाले दिनों में जब राम दरबार विराजमान होगा. वह तिथि भी बहुत ही महत्वपूर्ण होगी. तिथि को लेकर वैदिक विद्वानों के दौरान निर्णय लिए जाएंगे.

साधु-संतों में खुशी
वहीं साधु संतों का कहना है कि आने वाले 22 जनवरी के तिथि को लेकर जोरों की तैयारी है. मठ मंदिरों में भी तैयारी की जा रही हैं. राम मंदिर का वार्षिक उत्सव भी है, इसलिए आने वाले दिनों में समस्त साधु संत मठाधीशों में उल्लास और आनंद है और जल्द ही अयोध्या में भव्य उत्सव मनाया जाएगा. यह राम भक्तों के लिए बहुत ही प्रसन्नता का विषय है. 22 जनवरी 2024 को रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा में पूरा विश्व राम में हो गया था और एक बार पुनः वह अवसर हम सभी को प्राप्त होगा.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Ayodhya News और पाएं UP Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

ताजनगरी टू रामनगरी का सफर होगा आसान,UP के इन 5 शहरों से शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवाएं

अयोध्या से नए एक्सप्रेसवे का ऐलान, एक और धार्मिक शहर से जुड़ेगी रामनगरी

 

 

 

Trending news