बाबरी विध्वंस केस के फैसले पर ओवैसी का ट्वीट, ''बहुत से फैसलों में अब तरफदारी होती है''
Advertisement

बाबरी विध्वंस केस के फैसले पर ओवैसी का ट्वीट, ''बहुत से फैसलों में अब तरफदारी होती है''

बाबरी विध्वंस केस पर आए सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के फैसले पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर सवाल खड़े किए हैं.

असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)

लखनऊ: बाबरी विध्वंस केस पर आए सीबीआई स्पेशल कोर्ट के फैसले पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने शायराना अंदाज में लिखा ''वही कातिल वही मुंसिफ, अदालत उस की वो शाहिद, बहुत से फैसलों में अब तरफदारी भी होती है.''

वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री स्वारा भास्कर ने भी सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के फैसले पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ''बाबरी मस्जिद खुद ही गिर गई थी.''

गौरतलब है कि स्पेशल सीबीआई कोर्ट के जज सुरेंद्र कुमार यादव ने केस का फैसला देते हुए कहा कि बाबरी विध्वंस की घटना पूर्वनियोजित नहीं बल्कि आकस्मिक थी. अराजक तत्वों ने ढांचा गिराया था और आरोपी नेताओं ने इन लोगों को रोकने का प्रयास किया था. आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं हैं और सीबीआई की ओर से जमा किए गए ऑडियो और वीडियो सबूतों की प्रमाणिकता की जांच नहीं की जा सकती है. इसलिए केस के सभी 32 आरोपी बाइज्जत बरी किए जाते हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news