Mainpuri News: मैनपुरी में एक अधेड़ महिला और उसकी बेटी को समाधान दिवस में डीएम के सामने ऊंची आवाज में शिकायत करना भारी पड़ गया. डीएम ने मां-बेटी से अपनी बात आराम से कहने के लिए कहा लेकिन जब वो नहीं मानीं तो डीएम ने पुलिस को बुलाकर उन्हें जेल भिजवा दिया.
Trending Photos
Mainpuri/Atul Sexena: मैनपुरी के किशनी तहसील में होने वाले समाधान दिवस में जिलाधिकारी से भूमि सम्बंधित शिकायत करने आई महिलाओं को जिलाधिकारी से ऊंचे स्वर में बात करना उस समय महंगा पड़ गया जब जिलाधिकारी ने अपना पावर दिखाते हुए महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजने का आदेश सुना दिया. जिलाधिकारी का आदेश मिलते ही तहसील पहुंची महिला पुलिस ने एक महिला और एक उसकी अविवाहित बेटी को मौके से हिरासत में लिया. पुलिस ने उन दोनों को थाने ले जाकर कार्यवाई की और फिर जेल भेज दिया गया. जिला अधिकारी की इस कार्रवाई की पूरे जिले ही नहीं प्रदेशभर में चर्चा हो रही है.
क्या है पूरा मामला
मामला किशनी थाना क्षेत्र में स्थित तहसील परिसर में चल रहे संपूर्ण समाधान दिवस का है. फरियादियों की शिकायतें सुनने के लिए जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह समाधान दिवस पर लोगों की शिकायत सुनने के लिए पहुंचे थे. समाधान दिवस में एक महिला राधा देवी (55)पत्नी स्वर्गीय अशोक कुमार, दिव्या पुत्री स्वर्गीय अशोक कुमार (22) बहरामऊ थाना बेवर अपने किसी खेत के पर अवैध कब्जे की शिकायत को लेकर पहुंची थीं.
मां-बेटी ने जिला अधिकारी को अपनी शिकायत बता रही थी तभी राजस्व अधिकारी बीच में बोलने लगे. इस पर मां-बेटी को गुस्सा आ गया और वो चिल्लाते हुए कहने लगीं कि सब लोग मिले हुए हैं. कोई हमारी मदद नहीं कर रहा है हम यहां-वहां भाग-भागकर शिकायत कर थक चुके हैं. सब के सब भ्रष्टाचारी और घूसखोर हैं. हमारी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है.
मां-बेटी ऊंची आवाज में कह रही थीं, "यहां भी हमारी कोई बात नहीं सुन रहा है. सब पैसे मांगते हैं हमारी बात को सुनने ही नहीं दिया जा रहा है." मौके पर मौजूद अधिकारी और जिलाधिकारी उन्हें शांत रहने के लिए कहते रहे. लेकिन जब बार-बार कहने पर भी फरियादी मां-बेटी शांत नहीं हुई तो डीएम को गुस्सा आ गया और उन्होंने उन्होंने दोनों को जेल भेजने का निर्देश दे दिया.
महिला की समस्या क्या थी
महिला ने शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि वह तहसील क्षेत्र के गांव बहरामऊ निवासी हैं. उसके गांव में खेत गाटा संख्या 115/1.505 हेक्टर उनके नाम से दर्ज है. उसने अपने खेत की मेड़बंदी कराई थी, जिसमें विपक्षी सुनील अनिल, सुभाष, काशीराम, राकेश,विवेक पुत्रगण हरबक्श के गाटा संख्या 108 में उनका रकवा निकला था, उक्त सभी लोगों ने मेड़बंदी को न मानते हुए लेखपाल से मिलकर बिना किसी आदेश के पैमाइश करा कर उसकी निशान देही की जगह पर दोबारा कब्जा कर लिया जिसकी शिकायत वह कई अधिकारियों से कर चुकी है लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी.वह जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर राजस्व विभाग से दोबारा मेड़बंदी कराने की गुहार लगाने के लिए आई थी।
पुलिस ने क्या बताया
मामले को लेकर किशनी थाना प्रभारी महाराज सिंह भाटी ने बताया कि महिलाओं पर शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई की गई है जिसको लेकर उन्हें जेल भेज दिया गया है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !