Agra Airport: आगरा के खेरिया एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी. ई-मेल के माध्यम से भेजा गया मेल. इससे पहले भी दो महीने पूर्व 100 हवाई अड्डों को ऐसी ही धमकी मिली थी.
Trending Photos
Agra Airport Bomb Threat: आगरा के खेरिया एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह पहली बार नहीं जब आगरा एयरपोर्ट को ऐसे धमकी मिली हो, यह पहले भी कई बार हो चुका है. इस बार धमकी ई-मेल के माध्यम से भेजी गई, जिसकी सूचना तुरंत बम स्क्वायड की टीम को दी गई. बम स्क्वायड टीम ने एयरपोर्ट पर तुरंत छानबीन करनी शुरू कर दी है और जीस माध्यम से मेल भेजा गया था उसकी जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है.
दो महिने पहले भी मिली थी धमकी
आगरा के खेरिया हवाई अड्डे को दो महीने में दूसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है. सीआईएसएफ को ईमेल भेजकर यह धमकी दी गई है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हवाई अड्डे की सुरक्षा बढ़ा दी है और बम निरोधक दस्ता ने परिसर की जांच शुरू कर दी है. इससे पहले भी दो महीने पूर्व 100 हवाई अड्डों को ऐसी ही धमकी मिली थी. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्कता बरतते हुए जांच कर रही हैं और किसी भी संदिग्ध वस्तु की तलाश कर रही हैं. सुरक्षा के देखते हुए हवाई अड्डे के आसपास के क्षेत्र में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.
इस से पहले मिली थी लखनऊ में बम धमकी
लखनऊ में तीन अलग-अलग स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिससे हड़कंप मच गया था. पुलिस ने अलर्ट मोड पर आकर बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड के साथ चप्पे-चप्पे की चेकिंग की, लेकिन कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला. आलमबाग बस स्टैंड, हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन और चारबाग रेलवे स्टेशन पर दी गई सूचना फर्जी पाई गई. पुलिस अब झूठी सूचना देने वाले आरोपी की तलाश कर रही है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही जा रही है. एडीसीपी मनीषा सिंह ने बताया कि फर्जी सूचना देने वाले के खिलाफ मोबाइल नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें : Agra News: आगरा में पाउडर से बन रही थी नकली दवाएं, करोड़ों की कीमत के कारखाने का भंडाफोड़
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Agra Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी। उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!