Agra Lucknow Expressway Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कन्नौज जिले में डबल डेकर बस और तेल टैंकर की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. हादसे के बाद बस और टैंकर में आग लग गई. राहत कार्य में प्रशासन को कठिनाई का सामना करना पड़ा.
Trending Photos
Agra Lucknow Expressway Accident: /तुषार श्रीवास्तव: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को कन्नौज जिले में एक भयावह सड़क हादसा हुआ. इसमें एक डबल डेकर बस और तेल टैंकर की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और टैंकर में तुरंत आग लग गई.
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई. आग बुझाने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया. हादसे के कारण एक्सप्रेसवे पर यातायात बाधित हो गया.
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही की वजह से हुआ. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घायलों के परिजनों को सूचना दी जा रही है.
एसपी का बयान
एसपी अमित कुमार आनंद बस और वाटर टैंकर की अपर में टक्कर हुई है, बस टैंकर में पीछे से घुसी है, घटना के बाद सभी घायलों को सैफई मेडिकल के लिए भेजा, जानकारी के अनुसार 8 की मौत हुई है और 19 घायल हुए है, जाम को खुलवाया गया है और अतिरिक्त बस से लोगों को भेजा जा रहा है.
कन्नौज हादसे पर CM योगी का संज्ञान
कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में सैफई मेडिकल कॉलेज के 8 की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरी संवेदना व्यक्त की. घायलों के शीघ्र उपचार के निर्देश दिए और राहत कार्यों में तेजी लाने की बात किया. इस दौरान सीएम ने मृतकों के परिजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट की.
आगरा में तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत
आगरा के टेडी बगिया चौराहे पर शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो आगे चल रहे पानी के टैंकर में जा घुसा और पूरी तरह पिचक गया. हादसे में ऑटो में बैठी चार सवारियों में से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि ऐसा ही हादसा एक साल पहले गुरुद्वारा गुरु की ताल पर हुआ था, जिसमें छह सवारियों की मौत हो गई थी.
इसे भी पढे़: UP Accident: पीलीभीत-चित्रकूट में भीषण सड़क हादसा, 12 लोगों की मौत, कई घायल
Hardoi News: प्रेमिका ने प्रेमी का काटा प्राइवेट पार्ट, फिर खौफनाक वारदात को दिया अंजाम