घर में अलमारी रखने सबसे सही जगह, ताकि भरी रहे तिजोरी

Pragati Awasthi
Jun 05, 2024

पलटेगी किस्मत

वास्तु के हिसाब से घर में कैसी और कहां रखी गई अलमारी आपकी किस्मत पलट सकती है.

वास्तुटिप्स

बेडरूम में आपको हमेशा लकड़ी या लोहे की अलमारी का प्रयोग करना चाहिए.

दिशा का रखें ध्यान

अलमारी को दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए. ताकि धन आगमन आसानी से हो.

उत्तर-पूर्व

वास्तु के अनुसार अलमारी हमेशा उत्तर या पूर्व में खुलनी चाहिए.

दीवार से दूर

अलमारी हमेशा ऐसी जगह हो जहां रोशनी आती हो. याद रहें इसे दीवार से थोड़ा दूर रखें.

कांच की अलमारी नहीं

अपने बेडरुम में कभी भी कांच वाली अलमारी को ना लगाएं.

दक्षिण पश्चिम दिशा

घर में दक्षिण-पश्चिम दिशा में अगर अलमारी रखी है तो उसमें शीशा कभी नहीं होना चाहिए.

लॉकर वाली अलमारी

अगर अलमारी में ही लॉकर बना है तो इसका दरवाजा एक ही होना चाहिए. ताकि धनहानि से बचा जा सके

धनहानि ना हो

अगर अलमारी में ही लॉकर बना है तो इसका दरवाजा एक ही होना चाहिए. ताकि धनहानि से बचा जा सके

हल्का रंग

बेडरुम में लगी अलमारी को हल्के रंग का ही रखें. ये रिश्तों में भी मधुरता ला सकती है.

मधुरता आएगी

बेडरुम में लगी अलमारी को हल्के रंग का ही रखें. ये रिश्तों में भी मधुरता ला सकती है.

वास्तु नियम अपनाएं

वास्तु के नियमों का पालन करके आप सकारात्मक ऊर्जा को संतुलित कर सकते हैं

मां लक्ष्मी होगी आकर्षित

वास्तु के ये नियम मां लक्ष्मी को आकर्षित करेंगे और घर में कभी धन दौलत की कमी नहीं होगी.

नहीं रहेगी कोई कमी

वास्तु के ये नियम मां लक्ष्मी को आकर्षित करेंगे और घर में कभी धन दौलत की कमी नहीं होगी.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story