कपल की पहली पसंद है उदयपुर की ये जगह

Sneha Aggarwal
Jun 06, 2024

झीलों का शहर

उदयपुर को झीलों का शहर कहा जाता है, जो भारत के सबसे रोमांटिक जगहों में से एक है.

महल और इमारतें

उदयपुर में कई सारी ऐतिहासिक महल और इमारते हैं.

बाहुबली हिल्स

बाहुबली हिल्स बड़ी झील के पास स्थित हैं. यहां का नजारा बेहद खूबसूरत है.

बड़ी झील

बड़ी झील, जिसे टाइगर झील के नाम से भी जाना जाता है. यह जगह शांति और एकांत चाहने वाले जोड़ों के लिए बेस्ट है.

सज्जनगढ़ पैलेस

सज्जनगढ़ पैलेस के पास स्थित, जिसे मानसून पैलेस के रूप में भी जाना जाता है. सज्जनगढ़ जैविक पार्क प्रसिद्ध आकर्षण वाला क्षेत्र है, जो प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है.

अहार कब्रगाह

उदयपुर से लगभग 2 किमी दूर स्थित अहार कब्रगाह है. मेवाड़ के शाही परिवार के लिए एक प्राचीन कब्रगाह है.

शिल्पग्राम

शिल्पग्राम उदयपुर के बाहरी इलाके में स्थित एक ग्रामीण कला और शिल्प परिसर है. इसे क्षेत्र की पारंपरिक कला और शिल्प को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया है.

जयसमंद झील

जयसमंद झील, जिसे ढेबर झील के नाम से भी जाना जाता है. यह एशिया की सबसे बड़ी कृत्रिम झीलों में से एक है. यह उदयपुर से लगभग 48 किमी दूर स्थित है. यह एक दिन घूमने के लिए बेस्ट जगह है.

देखने लायक जगह

इनके अलावा उदयपुर में त्रिपोलिया, गणेश ड्योढ़ी, जनाना महल, मोर चौक, सूर्य गोखड़ा, माणक महल, भीम विलास, मोती महल आदि देखने लायक जगह हैं.

VIEW ALL

Read Next Story