इतने टेंपरेचर पर चलाएं AC, कम आएगा बिजली का बिल

Sneha Aggarwal
Jun 05, 2024

डिमांड

गर्मी आते ही AC की डिमांड तेजी से बढ़ने लगती है.

कितने टेंपरेचर पर चलाए AC?

ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल आता है कि एसी कितने टेंपरेचर पर चलाना चाहिए?

गर्मी और सर्दी

एसी का आइडियल टेंपरेचर 24 होता है. इस टेंपरेचर पर आपको ना गर्मी महसूस होगी ना सर्दी.

रिलैक्स

आइडियल टेंपरेचर 24 पर एसी चलाने से बॉडी काफी रिलैक्स रहता है.

टेंपरेचर 24

सभी मॉल्स, सिनेमाघर, स्कूल-कॉलेज आदि जगहों पर आइडियल टेंपरेचर 24 पर ही एसी चलाया जाता है.

परफेक्ट

24 डिग्री टेंपरेचर पर एसी चलाना हर किसी बॉडी के लिए परफेक्ट रहता है.

कई सारे फायदे

24 डिग्री टेंपरेचर पर एसी चलाने से कई सारे फायदे होते हैं. इससे बिजली का बिल भी कम आता है.

सीलिंग फैन के साथ

24 डिग्री टेंपरेचर के साथ आप कमरे में सीलिंग फैन के साथ चला सकते हैं. इससे आप काफी अच्छा महसूस करेंगे.

डिफॉल्ट टेंपरेचर

कुछ सालों पहले सरकार ने कहा था कि भारत में डिफॉल्ट टेंपरेचर 24 डिग्री होना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story