शनि देव को मनाने के 10 अचूक उपाय, शनि जयंती पर बरसेगी कृपा

Zee Rajasthan Web Team
Jun 06, 2024

10 उपाय

शनि जयंती पर शनिदेव को मनाने के ये 10 अचूक उपाय आपकी सारी परेशानी दूर कर देंगे.

शनिदोष

न्याय प्रिय शनिदेव की ढैय्या, साढ़ेसाती या फिर महादशाओं में कई परेशानियां आती है.

अच्छे कर्म साथ

अच्छे कर्म करने वालों को शनि की इन दशाओं में ज्यादा परेशानी नही होती है.

बुरे कर्म का फल

ऐसे में हमेशा बड़ों का आदर करें, अपने से कमजोर को परेशान ना करें वरना शनि प्रकोप झेलना पड़ता है.

दान

काले कपड़े, जूते और काली दाल का दान करें. इससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा.

मंत्रदान

एकाक्षरी मंत्र ‘ऊँ शं शनैश्चाराय नमः का आज 108 बार जप करें. जिससे आपको शनिदेव की विशेष कृपा मिलेगी.

पीपल की पूजा

पीपल के पेड़ पर सरसों के तेल में लोहे की कील डालकर चढ़ा दें. शनिदोष समाप्त होगा.

कच्चा सूत

पीपल के पेड़ पर 7 बार कच्चे सूत को लपेटे और शनिदेव की कृपा की प्रार्थना करें.

सरसों का तेल

कांसे के कटोरे में सरसों का तेल भरकर किसी गरीब या जरूरतमंद को दान करें, शनिदेव प्रसन्न होंगे.

हनुमान जी की पूजा

शनि जयंती पर हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करना ना भूलें ये आप पर जल्दी शनिकृपा करेगा.

शिव आराधना

शनि जयंती पर भोलेनाथ की आराधना से शनिदेव बहुत प्रसन्न होते हैं और सभी कष्ट हर लेते हैं.

पुरानी परेशानी का हल

शनि पीड़ाहर स्तोत्र का पाठ आपकी पुरानी परेशानी को भी हल कर सकता है. ये मंत्र इस प्रकार है सुर्यपुत्रो दीर्घदेहो विशालाक्ष: शिवप्रिय: । दीर्घचार: प्रसन्नात्मा पीडां हरतु मे शनि: ।। तन्नो मंद: प्रचोदयात ।।

सबसे आसान उपाय

शनि देव का ये अचूक बीच मंत्र शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए काफी है, जिसका पाठ करने से हर दुख दूर होता है. "ॐ शं शनैश्चराय नमः", "ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः", "ॐ शन्नो देविर्भिष्ठयः आपो भवन्तु पीतये। सय्योंरभीस्रवन्तुनः।।

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story