सिरोही में मां ने दो जुड़वा मासूम बेटों का कर डाला मर्डर

Zee Rajasthan Web Team
Jan 02, 2025

राजस्थान के सिरोही जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी.

एक महिला ने अपने दो जुड़वा बेटों की हत्या कर दी और फिर खुद जहर खा लिया

महिला की पहचान

उसकी शादी पाली के सेवाडी गांव में योगेश छीपा से लगभग 5 साल पहले हुई थी.

रेखा के दो जुड़वा पुत्र थे

उनकी उम्र सवा साल थी और उनके नाम शिव और शक्ति थे.

बच्चों को संभालने में रहती थी परेशान

उसकी मां ने पुलिस को बताया कि जुड़वा होने के कारण दोनों को संभालने में रेखा को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था.

तनावग्रस्त रहती थी रेखा

एक बच्चा सोता था तो दूसरा रोता था, जिससे रेखा काफी तनावग्रस्त रहती थी.

पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर तीनों शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

दोनों मासूमों की मौत हो गई, जबकि रेखा की हालत गंभीर होने पर उसे भगवान महावीर अस्पताल के लिए रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

VIEW ALL

Read Next Story