राजस्थान का श्रापित गांव, यहां घूमने जाएं तो पैर झाड़ कर वापस आए

Zee Rajasthan Web Team
Jan 02, 2025

यह गांव राजस्थान के जैसलमेर जिले में है, जिसका नाम कुलधरा गांव है.

कुलधरा गांव में घूमने पर पाबंदी नहीं है लेकिन सूरज छिपने के बाद यहां के लोग दरवाजा बंद कर देते हैं.

कहते हैं कि 1825 में एक रात कुलधरा और आस-पास के 83 गांवों के सभी लोग अंधेरे में गायब हो गए थे.

किंवदंती है कि शासक सलीम सिंह ने गांव के मुखिया की बेटी पर अपनी गंदी नजर डाली.

साथ ही पूरे गांव में घोषण करवा दी कि वह उससे शादी करेगा.

वहीं, गांव के लोग ने मांग को मानने से मना कर दिया और रातों-रात अपने पुश्तैनी घरों को छोड़ दिया.

गांव छोड़ते वक्त कुलधरा को श्राप दिया कि कोई भी यहां कभी नहीं बस पाएगा.

अब कुलधरा गांव भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा संरक्षित तरीके से रखा जाता है.

इस जगह पर घूमने के लिए समय सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे का है.

कहते हैं कि शाम के बाद जो भी यहां रुका, वो कभी वापस नहीं आया.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story