राजस्थान में कहां है संतरों का शहर?

Zee Rajasthan Web Team
Jan 04, 2025

विटामिन सी से भरपूर और खाने में मीठे संतरे सर्दियों के मजे में चार चांद लगा देते हैं.

सर्दी की धूप में बैठकर संतरों का स्वाद लेना हर किसी को पसंद होता है.

जब भी संतरों की बात होती है तो एक ही शहर का नाम याद आता है.

जब भी संतरों की चर्चा होती है, तो हर किसी का ध्यान नागपुर की ओर ही जाता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजस्थान का एक छोटा सा शहर भी है.

जहां सबसे अधिक संतरों की पैदावार होती है और इसे राजस्थान में संतरों के शहर के नाम से भी जाना जाता है.

अब आपके में यह जानने की उत्सुकता ज़रूर होगी, कि आखिर राजस्थान में कौन है, जो संतरों के शहर के नाम से जाना जाता है.

राजस्थान का झालवाड़ जिला संतरों की बागवानी के लिए प्रसिद्ध है.

यहां के संतरे महाराष्ट्र के नागपुर में उत्पादित और प्रसिद्ध संतरों की तुलना में अधिक स्वादिष्ट हैं.

VIEW ALL

Read Next Story